रांचीः झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल का रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. धनबाद के गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े प्रिंस खान दुबई से ही अपने गैंग का संचालन कर रहा है. नोटिस जारी करने के बाद इंटरपोल के द्वारा इसकी जानकारी यूएई और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को भी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, विदेश में बैठ कर फैला रहा दहशत
मोस्ट वांटेड है प्रिंस खानः धनबाद के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. इंटरपोल ने दोनों ही नोटिस जारी करने के बाद इसकी जानकारी यूनाइटेड अरब अमीरात और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को दी है. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने धनबाद जिला में दर्ज केस में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जबकि एटीएस थाने में दर्ज केस में ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. झारखंड के धनबाद में प्रिंस खान के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. साल 2021 के बाद से ही प्रिंस खान पुलिस को चकमा देकर विदेश में रह रहा है. झारखंड एटीएस के जांच में यह बात भी सामने आ चुकी है कि प्रिंस खान अपनी फरारी के दौरान शारजाह और दुबई जैसे शहरों में देखा गया है.
प्रत्यर्पण का होगा प्रयासः प्रिंस खान का झारखंड का पहला अपराधी होगा जिसके प्रत्यर्पण का प्रयास किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, आखिरी बार प्रिंस खान का लोकेशन दुबई का आया था. पासपोर्ट रद्द होने के बाद वह दुबई में ही फंसा हुआ है. मो. हैदर खान के नाम से बने प्रिंस खान के पासपोर्ट को झारखंड पुलिस की पहल कर पर रद्द कराया जा चुका है. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद अब प्रिंस खान के प्रत्यर्पण का प्रयास किया जाएगा. प्रत्यपर्ण के लिए सीबीआई आगे इंटरपोल व यूएई सरकार से पत्राचार करेगी.
झारखंड पुलिस ने सीबीआई को लिखा था पत्रः धनबाद का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के विदेश भागने की खबर के बाद झारखंड पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखा था. जिसके बाद सीबीआई ने झारखंड पुलिस को पत्र भेजकर बताया है कि राज्य पुलिस के द्वारा इस मामले में रेड या ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सीबीआई को भेजे. जिसके बाद इंटरपोल से प्रिंस खान के खिलाफ रेड या ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा. जिसके बाद झारखंड पुलिस के द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी की गई.