ETV Bharat / bharat

पत्नी से हुई लड़ाई तो 3 साल के बेटे को दिया जहर, खुदकुशी की भी कोशिश - समस्तीपुर में हत्या

बिहार के समस्तीपुर में दर्दनाक घटना सामने आयी है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपने मासूम बेटे को मार डाला. बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 7:05 PM IST

समस्तीपुर : पति-पत्नी में नोंकझोंक तो आम बात है. पर, अगर कोई आवेश में आकर अपने बच्चों को आघात पहुंचाए तो क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला है. एक क्रूर पिता ने अपने तीन साल के मासूम बेटे को जहर देकर मार दिया. खुद भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

समस्तीपुर में बाप ने बेटे को मार डाला : यह मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का है. कहा जा रहा है कि दीपक सदा (बदला हुआ नाम) का अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था. इसी बीच बीती रात (सोमवार रात) को घर आया और अपने मासूम बेटे को जहर देकर मार दिया. मृत बच्चे की शिनाख्त विवेक सदा (3 वर्ष, बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. यही नहीं दीपक सदा ने भी जहर खा लिया. उसे गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया है.

क्या बोले परिवार वाले ? : घटना के संबंध में मृत बच्चे की मौसी सरीता देवी ने बताया कि विवेक अपने ननिहाल में ही रहा करता था. बीती रात उसका पिता नशे की हालत में घर पहुंचा और जहर देकर बेटे को मार दिया. इसके बाद उसने भी खुदकुशी की कोशिश की.

खौफनाक कदम से हर कोई आश्चर्यचकित : घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही दीपक सदा की पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. इधर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक पिता के इस खौफनाक कदम से हर कोई आश्चर्यचकित है.

''दीपक सदा का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. जिसके कारण उसने खौफनाक कदम उठाया. उसके बेटे की मौत हो गयी है. वहीं उसका इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.''- शिवम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदााधिकारी, रोसड़ा

समस्तीपुर : पति-पत्नी में नोंकझोंक तो आम बात है. पर, अगर कोई आवेश में आकर अपने बच्चों को आघात पहुंचाए तो क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला है. एक क्रूर पिता ने अपने तीन साल के मासूम बेटे को जहर देकर मार दिया. खुद भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

समस्तीपुर में बाप ने बेटे को मार डाला : यह मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का है. कहा जा रहा है कि दीपक सदा (बदला हुआ नाम) का अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था. इसी बीच बीती रात (सोमवार रात) को घर आया और अपने मासूम बेटे को जहर देकर मार दिया. मृत बच्चे की शिनाख्त विवेक सदा (3 वर्ष, बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है. यही नहीं दीपक सदा ने भी जहर खा लिया. उसे गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया है.

क्या बोले परिवार वाले ? : घटना के संबंध में मृत बच्चे की मौसी सरीता देवी ने बताया कि विवेक अपने ननिहाल में ही रहा करता था. बीती रात उसका पिता नशे की हालत में घर पहुंचा और जहर देकर बेटे को मार दिया. इसके बाद उसने भी खुदकुशी की कोशिश की.

खौफनाक कदम से हर कोई आश्चर्यचकित : घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही दीपक सदा की पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. इधर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक पिता के इस खौफनाक कदम से हर कोई आश्चर्यचकित है.

''दीपक सदा का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. जिसके कारण उसने खौफनाक कदम उठाया. उसके बेटे की मौत हो गयी है. वहीं उसका इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.''- शिवम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदााधिकारी, रोसड़ा

ये भी पढ़ें :-

शराब पीने से मना किया तो पत्नी की गोद से दो साल का बेटा छीना, जमीन पर पटककर मार डाला

नशेड़ी पिता ने ढाई महीने के मासूम को उठाकर चारपाई पर पटका, मौके पर ही मौत

कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला

Last Updated : Jan 16, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.