ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: 5 साल के मासूम बेटे को मार डाला, फिर खुद दी जान.. वजह कर देगी हैरान - बिहार क्राइम

बिहार के बेतिया में एक शख्स (Father Hanged Son Then Committ Suicide In Bettiah) ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया. पारिवारिक कलह से परेशान व्यक्ति ने पहले तो अपने मासूम बच्चे की जान ली और फिर खुद आत्महत्या कर ली. पढ़ें क्या है पूरा मामला..

Bihar Crime
Bihar Crime
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:08 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां बुधवार को एक पिता ने अपने पांच साल के मासूम बेटे को फंदे से लटका कर मार डाला और फिर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि 'मैं अपने बेटे को मारने जा रहा हूं', उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर अनबन चल रही थी.

ये भी पढ़ेंः Murder In Bettiah: जमीन बंटवारे पर कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या, भाइयों पर फायरिंग कर घर से भागा

बेटे को मारकर पिता ने की आत्महत्याः पूरा मामला बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव का है. मृतकों की पहचान अजीमुल्लाह 43 वर्ष और उसका पुत्र अयान 5 वर्ष के रूप में की गई है. उधर पति के फोन पर बेटे को मारने की बात सुन कर अजीमुल्ला की पत्नी हरीरा अपने भाई तौसीफ के साथ दौड़ी-दौड़ी ससुराल पहुंची, लेकिन तक बाप और बेटे की जान जा चुकी थी. फिर उसके पति और बेटे के शव को फंदे से उतरा गया. बताया जाता है कि युवक ने ये कदम पारिवारिक कलह के कारण उठाया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पारिवारिक कलह में गई बाप-बेटे की जानः घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. काफी दुखद घटना है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

अजीमुल्लाह की दो बेटियां भी हैंः पुलिस के मुताबिक अजीमुल्ला गांव के ही चौक पर किराना दुकान चलाता था. उसे दो बेटी और एक बेटा था. पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने से अपने मायके देउरवा गांव में रह रही है. तीनों बच्चों को अकेले पालने-पोसने और अपना व्यवसाय करने में अजीमुल्ला परेशान रहता था. इसी से तंग आकर उसने अपने घर के ऊपर वाले कमरे में जाकर पहले अपने बेटे को फंदे से लटकाया और फिर खुद फंदे से लटक कर जान दे दी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"पारिवारिक कलह के कारण शख्स ने ऐसा कदम उठाया है. मामला बहुत ही दुखद है. जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है"- कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया

बेतियाः बिहार के बेतिया से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां बुधवार को एक पिता ने अपने पांच साल के मासूम बेटे को फंदे से लटका कर मार डाला और फिर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि 'मैं अपने बेटे को मारने जा रहा हूं', उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर अनबन चल रही थी.

ये भी पढ़ेंः Murder In Bettiah: जमीन बंटवारे पर कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या, भाइयों पर फायरिंग कर घर से भागा

बेटे को मारकर पिता ने की आत्महत्याः पूरा मामला बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव का है. मृतकों की पहचान अजीमुल्लाह 43 वर्ष और उसका पुत्र अयान 5 वर्ष के रूप में की गई है. उधर पति के फोन पर बेटे को मारने की बात सुन कर अजीमुल्ला की पत्नी हरीरा अपने भाई तौसीफ के साथ दौड़ी-दौड़ी ससुराल पहुंची, लेकिन तक बाप और बेटे की जान जा चुकी थी. फिर उसके पति और बेटे के शव को फंदे से उतरा गया. बताया जाता है कि युवक ने ये कदम पारिवारिक कलह के कारण उठाया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पारिवारिक कलह में गई बाप-बेटे की जानः घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. काफी दुखद घटना है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

अजीमुल्लाह की दो बेटियां भी हैंः पुलिस के मुताबिक अजीमुल्ला गांव के ही चौक पर किराना दुकान चलाता था. उसे दो बेटी और एक बेटा था. पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने से अपने मायके देउरवा गांव में रह रही है. तीनों बच्चों को अकेले पालने-पोसने और अपना व्यवसाय करने में अजीमुल्ला परेशान रहता था. इसी से तंग आकर उसने अपने घर के ऊपर वाले कमरे में जाकर पहले अपने बेटे को फंदे से लटकाया और फिर खुद फंदे से लटक कर जान दे दी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"पारिवारिक कलह के कारण शख्स ने ऐसा कदम उठाया है. मामला बहुत ही दुखद है. जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है"- कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.