ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: शराब के नशे में हैवान बना पिता, गुस्से में 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला - Bihar Crime

Father kills daughter in Gaya बिहार के गया जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में एक पिता ने अपनी 2 साल की मासूम बेटी की पटक पटककर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर

गया में बच्ची की दर्दनाक हत्या
गया में बच्ची की दर्दनाक हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 1:48 PM IST

गयाः बिहार के गया में बच्ची की दर्दनाक हत्या (Painful murder of girl in Gaya) का मामला सामने आया है. यह हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही है, जिसने शराब के नशे में अपनी 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक पटकर मार डाला. घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ेंः Darbhanga Crime News: जमीन विवाद में दो माह की बच्ची को जमीन पर पटका, आंगनबाड़ी सेविका एवं उसके पुत्र पर हत्या का आरोप


शराब के नशे में हैवान बना पिता : मृतका की पहचान अंशिका कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि राकेश कुमार रिक्शा चालक है. गुरुवार को उसने शराब पी रखी थी. जब वो घर लौटा तो आते ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. पत्नी ने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राकेश कुमार ने अपनी 2 साल की बेटी को कमरे बंद कर लिया और उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जमीन पर पटकर मार डाला.

तीन साल पहले हुई थी शादीः मृत बच्ची की मां कौशल्या देवी ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चला था, लेकिन इसके बीच उसका पति राकेश कुमार शराब की लत लग गई. वह रोज शराब पीता था और देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता था. घटना के दिन भी शराब के नशे में घर आया था. और गुस्से में उसने अपनी बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला.

"पति रिक्शा चालक है. काम करने के बाद रोज शराब पीकर वो घर लौटता है. घटना के दिन शराब के नशे में घर आया था. उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वो इतने गुस्से में था कि बेटी को लेकर कमरे में चला गया. कमरा बंद कर पहले तो उसकी पिटाई की और उसे मार डाला." - कौशल्या देवी, मृतका की मां

तड़प तड़पकर बच्ची की मौतः मृतका की मां ने बताया कि जमीन पर पटके जाने के कारण मासूम की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना शेरघाटी थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.

"पिता द्वारा अपनी मासूम बेटी की जान ले लेने का मामला सामने आया है. आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -विमल कुमार, थानाध्यक्ष, शेरघाटी

गयाः बिहार के गया में बच्ची की दर्दनाक हत्या (Painful murder of girl in Gaya) का मामला सामने आया है. यह हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही है, जिसने शराब के नशे में अपनी 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक पटकर मार डाला. घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ेंः Darbhanga Crime News: जमीन विवाद में दो माह की बच्ची को जमीन पर पटका, आंगनबाड़ी सेविका एवं उसके पुत्र पर हत्या का आरोप


शराब के नशे में हैवान बना पिता : मृतका की पहचान अंशिका कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि राकेश कुमार रिक्शा चालक है. गुरुवार को उसने शराब पी रखी थी. जब वो घर लौटा तो आते ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. पत्नी ने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राकेश कुमार ने अपनी 2 साल की बेटी को कमरे बंद कर लिया और उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जमीन पर पटकर मार डाला.

तीन साल पहले हुई थी शादीः मृत बच्ची की मां कौशल्या देवी ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चला था, लेकिन इसके बीच उसका पति राकेश कुमार शराब की लत लग गई. वह रोज शराब पीता था और देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता था. घटना के दिन भी शराब के नशे में घर आया था. और गुस्से में उसने अपनी बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला.

"पति रिक्शा चालक है. काम करने के बाद रोज शराब पीकर वो घर लौटता है. घटना के दिन शराब के नशे में घर आया था. उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वो इतने गुस्से में था कि बेटी को लेकर कमरे में चला गया. कमरा बंद कर पहले तो उसकी पिटाई की और उसे मार डाला." - कौशल्या देवी, मृतका की मां

तड़प तड़पकर बच्ची की मौतः मृतका की मां ने बताया कि जमीन पर पटके जाने के कारण मासूम की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना शेरघाटी थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.

"पिता द्वारा अपनी मासूम बेटी की जान ले लेने का मामला सामने आया है. आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -विमल कुमार, थानाध्यक्ष, शेरघाटी

Last Updated : Oct 27, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.