गयाः बिहार के गया में बच्ची की दर्दनाक हत्या (Painful murder of girl in Gaya) का मामला सामने आया है. यह हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही है, जिसने शराब के नशे में अपनी 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक पटकर मार डाला. घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.
शराब के नशे में हैवान बना पिता : मृतका की पहचान अंशिका कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि राकेश कुमार रिक्शा चालक है. गुरुवार को उसने शराब पी रखी थी. जब वो घर लौटा तो आते ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. पत्नी ने विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राकेश कुमार ने अपनी 2 साल की बेटी को कमरे बंद कर लिया और उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जमीन पर पटकर मार डाला.
तीन साल पहले हुई थी शादीः मृत बच्ची की मां कौशल्या देवी ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चला था, लेकिन इसके बीच उसका पति राकेश कुमार शराब की लत लग गई. वह रोज शराब पीता था और देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता था. घटना के दिन भी शराब के नशे में घर आया था. और गुस्से में उसने अपनी बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला.
"पति रिक्शा चालक है. काम करने के बाद रोज शराब पीकर वो घर लौटता है. घटना के दिन शराब के नशे में घर आया था. उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वो इतने गुस्से में था कि बेटी को लेकर कमरे में चला गया. कमरा बंद कर पहले तो उसकी पिटाई की और उसे मार डाला." - कौशल्या देवी, मृतका की मां
तड़प तड़पकर बच्ची की मौतः मृतका की मां ने बताया कि जमीन पर पटके जाने के कारण मासूम की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना शेरघाटी थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
"पिता द्वारा अपनी मासूम बेटी की जान ले लेने का मामला सामने आया है. आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -विमल कुमार, थानाध्यक्ष, शेरघाटी