ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार के युवक की तेलंगाना में हत्या, दोस्तों ने लव ट्रायंगल में ली जान.. शव को दफनाया

बिहार के बक्सर के रहने वाले एक युवक की तेलंगाना में हत्या कर दी गई है. प्रेम प्रसंग की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है. तेलंगाना पुलिस की तफ्तीश पूरी होने के बाद युवक का शव अब उसके गांव पहुंच गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर के युवक की तेलंगाना में हत्या
बक्सर के युवक की तेलंगाना में हत्या
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:12 AM IST

बक्सर: बिहार के एक युवक की तेलंगाना में हत्या कर दी गई. बक्सर निवासी एक 19 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्या के बाद उसके शव को दफना दिया, जिससे पुलिस को कोई सुराग न मिल सके. जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने जांच कर शव को बरामद करने के साथ ही सभी हत्या आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

पढ़ें- Gopalganj crime news: हरियाणा से दोस्त की पत्नी को भगाकर ले आया था, युवती के पति ने की हत्या

बक्सर के युवक की थीम्मापुर में हत्या: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर के उत्तर टोला निवासी काफी साह का पुत्र राज कपिल बताया जा रहा है. जो तेलंगाना के कोथूर थाना क्षेत्र के थीम्मापुर में एक कंपनी में काम करता था. 18 जुलाई को वो ड्यूटी जाने के लिए अपने आवास से निकला लेकिन फिर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई. उसके बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

क्या कहते हैं तेलंगाना के अधिकारी: घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसीपी नारायण रेड्डी ने बताया कि 18 जुलाई को राज कपिल ड्यूटी करके अपने आवास पर लौटा. दोपहर तकरीबन 3:00 बजे वह अपने आवास पर मोबाइल फोन चार्ज में लगा कर घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. मामले में राज कपिल के साथ रह रहे उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पास ही रह रहे राहुल सिंह उर्फ अमरनाथ उसके साथ अंतिम बार देखा गया था. पुलिस ने इसी आधार पर अमरनाथ समेत चार युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की.

"18 जुलाई को राज कपिल काम से अपने घर वापस आया. दोपहर 3:00 बजे वह अपने घर पर मोबाइल फोन चार्ज में लगाकर बाहर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा. आसपास के लोगों ने बताया कि उसे आखिरी बार पास में ही रहने वाले राहुल सिंह के साथ देखा गया था. जिस आघर पर पुलिस ने राहुल सिंह समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है."- नारायण रेड्डी, डीसीपी

लव ट्रायंगल में की हत्या: हिरासत में लिए गए सभी युवकों ने बताया कि उन्होंने राज कपिल की हत्या कर दी है. ऐसा इसलिए किया क्योंकि राज कपिल उसी लड़की से प्रेम करता था, जिससे कि अमरनाथ प्रेम करता था. ऐसे में उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर राज कपिल के पेट में चाकू घोंप दिया. फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया जब उसकी मौत हो गई तो उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर मिट्टी में दबा दिया. चारों के काबुलनामे के बाद पुलिस ने राहुल कुमार सिंह, मोहम्मद ताहिर और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.

परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल: इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है कपिल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. पिता की मौत के बाद भाइयों ने ही घर की माली हालत सुधारने के लिए प्रयास शुरू किया था. इसी क्रम में कपिल भी कमाने के लिए बाहर गया था. कपिल के भाई सूरज का कहना है कि यकिन नहीं हो रहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. ऐसे में मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मृतक का शव शुक्रवार को उसके गांव पहुंचा. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

"पिता की मौत के बाद हम भाइयों ने ही मिलकर घर चलाया है. इसी क्रम में कपिल को भी कमाने के लिए बाहर भेजा था. यकिन नहीं हो रहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए."- सूरज, मृतक का भाई

बक्सर: बिहार के एक युवक की तेलंगाना में हत्या कर दी गई. बक्सर निवासी एक 19 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्या के बाद उसके शव को दफना दिया, जिससे पुलिस को कोई सुराग न मिल सके. जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने जांच कर शव को बरामद करने के साथ ही सभी हत्या आरोपियों को गिरफ्तार लिया है.

पढ़ें- Gopalganj crime news: हरियाणा से दोस्त की पत्नी को भगाकर ले आया था, युवती के पति ने की हत्या

बक्सर के युवक की थीम्मापुर में हत्या: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर के उत्तर टोला निवासी काफी साह का पुत्र राज कपिल बताया जा रहा है. जो तेलंगाना के कोथूर थाना क्षेत्र के थीम्मापुर में एक कंपनी में काम करता था. 18 जुलाई को वो ड्यूटी जाने के लिए अपने आवास से निकला लेकिन फिर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई. उसके बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

क्या कहते हैं तेलंगाना के अधिकारी: घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसीपी नारायण रेड्डी ने बताया कि 18 जुलाई को राज कपिल ड्यूटी करके अपने आवास पर लौटा. दोपहर तकरीबन 3:00 बजे वह अपने आवास पर मोबाइल फोन चार्ज में लगा कर घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. मामले में राज कपिल के साथ रह रहे उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पास ही रह रहे राहुल सिंह उर्फ अमरनाथ उसके साथ अंतिम बार देखा गया था. पुलिस ने इसी आधार पर अमरनाथ समेत चार युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की.

"18 जुलाई को राज कपिल काम से अपने घर वापस आया. दोपहर 3:00 बजे वह अपने घर पर मोबाइल फोन चार्ज में लगाकर बाहर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा. आसपास के लोगों ने बताया कि उसे आखिरी बार पास में ही रहने वाले राहुल सिंह के साथ देखा गया था. जिस आघर पर पुलिस ने राहुल सिंह समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है."- नारायण रेड्डी, डीसीपी

लव ट्रायंगल में की हत्या: हिरासत में लिए गए सभी युवकों ने बताया कि उन्होंने राज कपिल की हत्या कर दी है. ऐसा इसलिए किया क्योंकि राज कपिल उसी लड़की से प्रेम करता था, जिससे कि अमरनाथ प्रेम करता था. ऐसे में उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर राज कपिल के पेट में चाकू घोंप दिया. फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया जब उसकी मौत हो गई तो उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर मिट्टी में दबा दिया. चारों के काबुलनामे के बाद पुलिस ने राहुल कुमार सिंह, मोहम्मद ताहिर और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है.

परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल: इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है कपिल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. पिता की मौत के बाद भाइयों ने ही घर की माली हालत सुधारने के लिए प्रयास शुरू किया था. इसी क्रम में कपिल भी कमाने के लिए बाहर गया था. कपिल के भाई सूरज का कहना है कि यकिन नहीं हो रहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. ऐसे में मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मृतक का शव शुक्रवार को उसके गांव पहुंचा. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

"पिता की मौत के बाद हम भाइयों ने ही मिलकर घर चलाया है. इसी क्रम में कपिल को भी कमाने के लिए बाहर भेजा था. यकिन नहीं हो रहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए."- सूरज, मृतक का भाई

Last Updated : Jul 22, 2023, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.