पटनाः बिहार में हथियार लहराने का चलन बढ़ गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर युवकों का वीडियो वायरल होते रहता है. आम भाषा में ऐसे युवक को 'टिनही हीरो' कहा जाता है, जो खुद को दबंग दिखाने और लोगों की नजर में बने रहने के लिए इस तरह का काम करते हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद बावजूद इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहता है.
यह भी पढ़ेंः Watch Video : अब ये देखिए पटना में बाइक पर खड़ी होकर लड़की ने दोनों हाथ से लहराया पिस्टल
पहले भी कार्रवाई कर चुकी है पुलिसः एक बार फिर पटना के मरीन ड्राइव पर बाइक सवार के द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. इससे पहले भी कई वीडियो सामने आई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है. हालिया दिनों में बाइक सवार एक लड़का-लड़की का पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बुद्ध कॉलोनी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था.
37000 का काटा था चलानः हंटर क्वीन के नाम से इंस्टाग्राम चलने वाली लड़की का भी बाइक से स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 37000 का चालान काटा गया था. एक साल के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया गया था.
युवक की पहचान की जा रहीः इसी कड़ी में फिर एक बार एक बाइक पर दो लड़के पिस्तौल लहराते हुए स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यातायात पुलिस के द्वारा ऑनलाइन चालान भी काटा जा चुका है. इधर पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है. युवक की पहचान की जा रही है.
"मामला संज्ञान में आया है. उक्त बाइक का चालान काटा जा चुका है, लेकिन अभी सत्यापन नहीं हो पाया है. पुलिस के द्वारा लगातार सत्यापन और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही दोनों आरोपी को पकड़ लिया जाएगा." -वैभव शर्मा, सिटी एसपी, मध्य पटना