कोरबा: कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र से बच्चों से जुड़ी एक ऐसी वारदात सामने आई है. जिसने आज के दौर में बच्चों को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक 14 साल के लड़के ने एक पांच साल से लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया है. इस घिनौने कांड का आरोप लगने के बाद आरोपी लड़के के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ऐसे मामले का हुआ खुलासा: 14 साल का लड़का जब पांच साल के मासूम के साथ गंदी हरकत कर रहा था. तब उसे बस्ती के एक बच्चे ने देखा. उसके बाद उसने उस बच्चे के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल इस वारदात पर केस दर्ज किया. किशोर बालक को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले में विधि से संघर्षरत नाबालिग, आरोपियों के लिए स्थापित कानून के तहत अपराध दर्ज किया है.
बच्चे को बहला फुसलाकर दिया घटना को अंजाम: आरोपी ने पांच साल के बच्चे को बहला फुसलाकर इस घटना को अंजाम दिया. पांच साल का बच्चा दर्री इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी इसी मोहल्ले में रहने वाले किशोर ने उसे नदी में पानी दिखाने की बात कही. जिसके बाद वह 5 साल के बच्चे को लेकर नदी किनारे बिजली ऑफिस के करीब पहुंचा. यहीं पर वह बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. इसी वक्त मोहल्ले का ही एक अन्य बच्चा जोकि वहां मौजूद था, उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी.इतने में वह दौड़ कर बच्चे के परिजनों के पास पहुंच गया और इस बात की जानकारी दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही 5 वर्षीय बच्चे के पिता घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चे के पिता को देख किशोर मौके से भाग गया. अपने पिता को देखकर रोते हुए 5 साल के मासूम ने सारी घटना बताई. जिसके बाद पुलिस ने पूरा केस दर्ज किया.
"5 साल के बच्चे के पिता ने दर्री थाने आकर 14 साल के किशोर की शिकायत की है. जिसने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है. सीडब्लूसी के समक्ष बच्चे का बयान दर्ज कराया गया है. इस मामले में किशोर के खिलाफ धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. इस घटना में पीड़ित और आरोपी दोनों ही बालक हैं"- रोहित शाह, आईपीएस और दर्री थाना प्रभारी
इस वारदात ने लोगों को बच्चों को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. कहीं बच्चों पर फिल्म और इंटरनेट के गलत असर का तो यह नतीजा नहीं है. इस घटना के बाद से बच्चों को लेकर पैरेंटिंग कैसी हो. इस पर बहस छिड़ गई है.