ETV Bharat / bharat

जानिए क्यों पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज एफआइआर के मामले की जांच में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया है.

chandigarh  cricketer yuvraj singh  haryana police  अनुसूचित जाति  punjab and haryana high court  आपत्तिजनक टिप्पणी मामला  युवराज सिंह  दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी  Objectionable Remark Case
Objectionable Remark Case
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:28 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को जातिवादी टिप्पणी के कथित इस्तेमाल के एक मामले में हरियाणा पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. मामले से जुड़े वकीलों ने कहा, अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि गिरफ्तारी की स्थिति में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले हरियाणा पुलिस ने हाईकोर्ट से कहा था कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की जरूरत है. हांसी की एसपी नितिका गहलौत ने हाईकोर्ट की पीठ को बताया कि युवराज ने अपमानजनक अर्थों में इस शब्द का इस्तेमाल अनुसूचित जाति के लिए किया, जिसके परिणामस्वरूप जाति के लोगों का अपमान हुआ.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल

पुलिस ने अदालत को बताया, जांच लगभग पूरी हो चुकी है. आरोपों की प्रकृति को देखते हुए, इस मामले में उनकी औपचारिक गिरफ्तारी के लिए उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक है. इसलिए, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाना चाहिए. पुलिस फरवरी में दायर पूर्व क्रिकेटर की एक याचिका पर जवाब दे रही थी, जिसमें प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें: Junior World Championships: मनु, नाम्या और रिदम की तिकड़ी ने जीते Gold Medal

बता दें, अप्रैल 2020 में कोविड- 19 लॉकडाउन के दौरान एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के दौरान अनजाने में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने के आठ महीने बाद, 14 फरवरी को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

प्राथमिकी हांसी के रजत कलसन की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (शत्रुता को बढ़ावा देना) और 153-बी (राष्ट्रीय-एकता के लिए पूर्वाग्रही दावे) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रोकथाम और अत्याचार अधिनियम, 1989 के तहत दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: जानें Points Table में कहां है कौन सी टीम

बीते 25 फरवरी को हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा था कि वह उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे. वहीं. पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को जातिवादी टिप्पणी के कथित इस्तेमाल के एक मामले में हरियाणा पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. मामले से जुड़े वकीलों ने कहा, अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि गिरफ्तारी की स्थिति में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले हरियाणा पुलिस ने हाईकोर्ट से कहा था कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की जरूरत है. हांसी की एसपी नितिका गहलौत ने हाईकोर्ट की पीठ को बताया कि युवराज ने अपमानजनक अर्थों में इस शब्द का इस्तेमाल अनुसूचित जाति के लिए किया, जिसके परिणामस्वरूप जाति के लोगों का अपमान हुआ.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल

पुलिस ने अदालत को बताया, जांच लगभग पूरी हो चुकी है. आरोपों की प्रकृति को देखते हुए, इस मामले में उनकी औपचारिक गिरफ्तारी के लिए उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक है. इसलिए, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाना चाहिए. पुलिस फरवरी में दायर पूर्व क्रिकेटर की एक याचिका पर जवाब दे रही थी, जिसमें प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें: Junior World Championships: मनु, नाम्या और रिदम की तिकड़ी ने जीते Gold Medal

बता दें, अप्रैल 2020 में कोविड- 19 लॉकडाउन के दौरान एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के दौरान अनजाने में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने के आठ महीने बाद, 14 फरवरी को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

प्राथमिकी हांसी के रजत कलसन की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (शत्रुता को बढ़ावा देना) और 153-बी (राष्ट्रीय-एकता के लिए पूर्वाग्रही दावे) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रोकथाम और अत्याचार अधिनियम, 1989 के तहत दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: जानें Points Table में कहां है कौन सी टीम

बीते 25 फरवरी को हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा था कि वह उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे. वहीं. पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.