ETV Bharat / bharat

Cricket World Cup 2023 : भारत-इंग्लैंड मैच के टिकटों की फर्जी वेबसाइट से हो रही बिक्री, जानिए कैसे मिलेगा टिकट - भारत इंग्लैंड मैच

लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला होना है. इसके लिए क्रिकेट प्रेमी हर हाल टिकट पाना चाहते हैं. ऐसे में कुछ वेबसाइट संचालक टिकट बुक करने का दावा करके लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसी ही एक वेबसाइट के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

c
c
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:04 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले भारत इंग्लैंड मैच के टिकट के नाम पर ठगी का मामला फर्जी वेबसाइट पर विश्व कप के टिकट बेचे जा रहे थे. ईमेल एड्रेस व अन्य डाटा जुटा कर टिकटों को बताए पते पर चित्र भेजने का आश्वासन देकर पैसे वसूल जाने का खेल चला था. इस मामले में सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी अहमामाऊ फर्जी बेवसाइट द्वारा टिकट बुक किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.


डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के अनुसार सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र में स्थित इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच होना है. इसके लिए क्रिकेट प्रेमी टिकटों की खरीददारी के लिए उतावले हैं. ऐसे में कुछ फर्जी वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराने का झांसा देकर ठगी करने का मामला संज्ञान में आया था. जांच में जानकारी मिली कि आईसीसीवर्ल्डकपटिकेट्स.कॉम द्वारा ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा रही है. जब उस वेबसाइट के बारे में इकाना स्टेडियम में यूपीसीए और बीसीसीआई व बुक माई शो के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए सिर्फ बुक माई शो आधिकारिक टिकट बुकिंग पार्टनर है और उक्त वेबसाइट टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत नहीं है.

पुलिस के अनुसार यूपीसीए और बीसीसीआई के अधिकारियों ने बताया कि उक्त वेबसाइट के माध्यम से अनाधिकृत रूप से कूट रचना कर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है. जिस पर उक्त वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच सुशांत गोल्फ पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा की जा रही है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले भारत इंग्लैंड मैच के टिकट के नाम पर ठगी का मामला फर्जी वेबसाइट पर विश्व कप के टिकट बेचे जा रहे थे. ईमेल एड्रेस व अन्य डाटा जुटा कर टिकटों को बताए पते पर चित्र भेजने का आश्वासन देकर पैसे वसूल जाने का खेल चला था. इस मामले में सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी अहमामाऊ फर्जी बेवसाइट द्वारा टिकट बुक किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.


डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के अनुसार सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र में स्थित इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच होना है. इसके लिए क्रिकेट प्रेमी टिकटों की खरीददारी के लिए उतावले हैं. ऐसे में कुछ फर्जी वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराने का झांसा देकर ठगी करने का मामला संज्ञान में आया था. जांच में जानकारी मिली कि आईसीसीवर्ल्डकपटिकेट्स.कॉम द्वारा ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा रही है. जब उस वेबसाइट के बारे में इकाना स्टेडियम में यूपीसीए और बीसीसीआई व बुक माई शो के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए सिर्फ बुक माई शो आधिकारिक टिकट बुकिंग पार्टनर है और उक्त वेबसाइट टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत नहीं है.

पुलिस के अनुसार यूपीसीए और बीसीसीआई के अधिकारियों ने बताया कि उक्त वेबसाइट के माध्यम से अनाधिकृत रूप से कूट रचना कर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है. जिस पर उक्त वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच सुशांत गोल्फ पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा की जा रही है.



यह भी पढ़ें : बंद मकान में लगाया जा रहा था क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा, बाप-बेटे गिरफ्तार

ETV Bharat Exclusive: World Cup 2023 : मुश्फिकुर रहीम के पिता महबूब हबीब बोले, बांग्लादेश भारत को हरा देगा

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.