पानीपत : आपने फिल्म स्टार्स के दीवाने देखे होंगे, लेकिन हरियाणा के जींद का रहने वाला एक शख्स कांग्रेस से सांसद दीपेंद्र हुड्डा का दीवाना है. वो भी ऐसा दीवाना कि उसने अपनी बॉडी पर ही दीपेंद्र हुड्डा का टैटू बनवा रखा है.
बॉडी पर दीपेंद्र हुड्डा का टैटू : हरियाणा के जींद के उप मंडल उचाना के रहने वाले संदीप वर्मा ने अपने शरीर पर दीपेंद्र हुड्डा के बहुत से टैटू बनवा रखे हैं. संदीप का कहना है कि उसकी दिलचस्पी राजनीति में नहीं है, लेकिन वो सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जबर्दस्त फैन है. संदीप वर्मा बताते हैं कि वो हर उस जगह पर जाते हैं, जहां-जहां दीपेंद्र हुड्डा का कार्यक्रम होता है.
मरते दम तक हुड्डा परिवार के संग : ख़ास बात ये कि संदीप वर्मा ने टैटू के जरिए अपनी छाती पर लिखवा रखा है कि ' मेरा भगवान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मेरा बड़ा भाई दीपेंद्र हुड्डा, एक ही नारा, एक ही जंग, मरते दम तक हुड्डा परिवार के संग '. टैटू के जरिए इन लाइनों के साथ संदीप ने अपने बॉडी पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बायो और उनके राजनीतिक जीवन की पूरी कहानी भी अपने बॉडी पर गुदवाकर रखी है.
दीपेंद्र हुड्डा के जबरा फैन : संदीप के मुताबिक दीपेंद्र हुड्डा एक नेता की तरह नहीं बल्कि एक आम आदमी की तरह अपना जीवन बिताते हैं. संदीप कहते हैं कि वे हर जगह प्रचार के लिए पहुंचते हैं लेकिन इस लालच में नहीं कि वो भी राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं. वे किसी पार्टी के नहीं बल्कि दीपेंद्र हुड्डा के जबरा फैन है. वे बिना किसी स्वार्थ के दीपेंद्र हुड्डा का प्रचार करते हैं.
पुलिस की नौकरी ठुकरा दी : संदीप कहते हैं कि अगर दीपेंद्र हुड्डा उन्हें कहीं भी दिख जाते हैं तो दीपेंद्र उनसे मिलकर जरूर जाते हैं और अगर संदीप उनके घर जाते हैं तो उनका पूरा मान-सम्मान किया जाता है. संदीप ने ईटीवी भारत को बताया कि वे रोजगार के लिए कोई काम नहीं करते. उनका हरियाणा की पुलिस में सिलेक्शन भी हो गया था. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की.
25 हजार रुपए से बनवाया टैटू : संदीप ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरी बॉडी पर टैटू बनाने के लिए उन्हें 25 हजार रुपए का खर्च आया है लेकिन दीवानगी के आगे कोई खर्च मायने नहीं रखता. संदीप के मुताबिक वे मरते दम तक दीपेंद्र हुड्डा के फैन बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें : 'किंग खान' के फैन हैं 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, बोले- शाहरुख के साथ काम करना चाहता हूं