तिरुवनंतपुरम : केरल में आगामी विधान सभा चुनावों के लिए सीपीएम ने आठ नए चेहरों को मैदान में उतारा है. इस बार मैदान में सीपीएम 12 महिला उम्मीदवारों को उतार रही है.
सीपीएम ने 2016 के विधानसभा चुनावों में भी 12 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दिया था. मंत्री जे मर्सीकुट्टी अम्मा और केके शैलेजा इस बार भी मैदान में हैं. सीपीएम में विधायक वीणा जॉर्ज और विधायक यू प्रतिभा को छोड़कर सभी नए चेहरे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के 10वें सीएम बने तीरथ सिंह रावत, पीएम मोदी ने दी बधाई
सीपीएम की ओर से अटिंगल से ओएस अंबिका, कुंद्रा से जे मर्सीकुट्टी अम्मा, अरनमुला से वीना जार्ज, कायमकुलम से यू प्रतिभा, अरुर से दलीमा जोजो, अलुवा से शेलना निषाद, इरिन्जलक्कुडा से प्रो.आर बिन्दू, कोइलंदी से कनाथिल जमीला, वंदूर से पी मिधुना, कोंगड से के संथाकुमारी, मट्टनूर से केके शिलाजा और वेंगारा से पी जी जी के नाम सामने आए हैं.