ETV Bharat / bharat

जर्नलिस्ट के उत्पीड़न में चीन नंबर वन, इस साल दुनिया भर के 293 पत्रकार कैद में - press freedome

पत्रकारों और प्रेस के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं. कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) की रिपोर्ट 2021 के मुताबिक, 2020 के मुकाबले इस साल ज्यादा पत्रकार जेल भेजे गए. जर्नलिस्ट उत्पीड़न के मामले में चीन दुनिया भर में अव्वल है. इस रिपोर्ट में एक दिसंबर तक का आंकड़ा लिया गया है. CPJ पिछले 6 साल से दुनिया के पत्रकारों की स्थिति पर रिपोर्ट जारी कर रहा है.

CPJ report 2021
CPJ report 2021
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:19 PM IST

हैदराबाद : दुनिया भर में जर्नलिस्ट के खिलाफ उत्पीड़न का मामला लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका का मीडिया वॉचडॉग 'कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) की रिपोर्ट के मुताबिक 1 दिसंबर 2021 तक दुनिया भर में 293 रिपोर्टरों को जेल में डाला गया. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. 2020 में 280 पत्रकारों को जेल में डाला गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, इन पत्रकारों को सरकार की आलोचना के कारण जेल की हवा खानी पड़ी है. सीपीजे के अनुसार, अपने काम के दौरान 2021 में कुल19 जर्नलिस्ट को जान गंवानी पड़ी. 2020 में 22 पत्रकारों की हत्या हुई थी. इस साल तीन पत्रकार संघर्ष क्षेत्रों से रिपोर्टिंग करते हुए मारे गए जबकि दो की मौत विरोध प्रदर्शन या सड़क पर हुई झड़पों को कवर करने के दौरान हुई. भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में पाकिस्तान से सटी सीमा चौकी के पास मारे गए. 16 जुलाई 2021 को तालिबान ने उनकी हत्या की थी. 2021 में ही मेक्सिको के पत्रकार गुस्तावो सांचेज कैबरेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

CPJ report 2021
तालिबान ने अफगानिस्तान में फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी थी.

2021 में भारत में पांच पत्रकार मारे गए, जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. इनमें से 4 जर्नलिस्ट स्थानीय मीडिया के लिए काम कर रहे थे. पांचवां पत्रकार लखीमपुर में प्रोटेस्ट कवर करने के दौरान मारा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में भारत में सात पत्रकारों को जेल में बंद किया गया . इनमें से पांच पत्रकारों की जांच आतंकवाद से संबंधित गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत की जा रही है. चार पत्रकार एक साल से अधिक समय से जेल में हैं.

सीपीजे की रिपोर्ट के मुताबिक जर्नलिस्ट के दमन करने में चीन दुनिया में पहले पायदान पर है. चीन ने 50 पत्रकारों को कैद किया. हांगकांग में ऐतिहासिक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन का समर्थन करने के कारण चीन ने वहां के मीडिया संस्थानों से जुड़े जर्नलिस्ट को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार पत्रकारों में ऐप्पल डेली और नेक्स्ट डिजिटल के संस्थापक जिमी लाई भी शामिल हैं. स्वतंत्र वीडियो जर्नलिस्ट झांग झान को मई 2020 में COVID-19 महामारी के कवरेज के लिए गिरफ्तार किया गया था

CPJ report 2021
सैन्य शासन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान म्यांमार की सेना ने पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया.

फरवरी में सेना के तख्तापलट के बाद म्यांमार में भी पत्रकार सत्ता के निशाने पर आ गए. वहां प्रर्दशन के दौरान 26 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मिस्र (25), वियतनाम (23) और बेलारूस (19) का नंबर आता है.

सीपीजे के कार्यकारी निदेशक जोएल साइमन के अनुसार, संस्थान ने लगातार छठे साल दुनिया भर में कैद पत्रकारों का लेखाजोखा तैयार किया है. उनके मुताबिक, पत्रकारों के उत्पीड़न की कहानियां जटिल चुनौतियों को दर्शाती है कि सरकारें सूचना को नियंत्रित और प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हैदराबाद : दुनिया भर में जर्नलिस्ट के खिलाफ उत्पीड़न का मामला लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका का मीडिया वॉचडॉग 'कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) की रिपोर्ट के मुताबिक 1 दिसंबर 2021 तक दुनिया भर में 293 रिपोर्टरों को जेल में डाला गया. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. 2020 में 280 पत्रकारों को जेल में डाला गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, इन पत्रकारों को सरकार की आलोचना के कारण जेल की हवा खानी पड़ी है. सीपीजे के अनुसार, अपने काम के दौरान 2021 में कुल19 जर्नलिस्ट को जान गंवानी पड़ी. 2020 में 22 पत्रकारों की हत्या हुई थी. इस साल तीन पत्रकार संघर्ष क्षेत्रों से रिपोर्टिंग करते हुए मारे गए जबकि दो की मौत विरोध प्रदर्शन या सड़क पर हुई झड़पों को कवर करने के दौरान हुई. भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में पाकिस्तान से सटी सीमा चौकी के पास मारे गए. 16 जुलाई 2021 को तालिबान ने उनकी हत्या की थी. 2021 में ही मेक्सिको के पत्रकार गुस्तावो सांचेज कैबरेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

CPJ report 2021
तालिबान ने अफगानिस्तान में फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी थी.

2021 में भारत में पांच पत्रकार मारे गए, जो 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. इनमें से 4 जर्नलिस्ट स्थानीय मीडिया के लिए काम कर रहे थे. पांचवां पत्रकार लखीमपुर में प्रोटेस्ट कवर करने के दौरान मारा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में भारत में सात पत्रकारों को जेल में बंद किया गया . इनमें से पांच पत्रकारों की जांच आतंकवाद से संबंधित गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत की जा रही है. चार पत्रकार एक साल से अधिक समय से जेल में हैं.

सीपीजे की रिपोर्ट के मुताबिक जर्नलिस्ट के दमन करने में चीन दुनिया में पहले पायदान पर है. चीन ने 50 पत्रकारों को कैद किया. हांगकांग में ऐतिहासिक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन का समर्थन करने के कारण चीन ने वहां के मीडिया संस्थानों से जुड़े जर्नलिस्ट को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार पत्रकारों में ऐप्पल डेली और नेक्स्ट डिजिटल के संस्थापक जिमी लाई भी शामिल हैं. स्वतंत्र वीडियो जर्नलिस्ट झांग झान को मई 2020 में COVID-19 महामारी के कवरेज के लिए गिरफ्तार किया गया था

CPJ report 2021
सैन्य शासन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान म्यांमार की सेना ने पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया.

फरवरी में सेना के तख्तापलट के बाद म्यांमार में भी पत्रकार सत्ता के निशाने पर आ गए. वहां प्रर्दशन के दौरान 26 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मिस्र (25), वियतनाम (23) और बेलारूस (19) का नंबर आता है.

सीपीजे के कार्यकारी निदेशक जोएल साइमन के अनुसार, संस्थान ने लगातार छठे साल दुनिया भर में कैद पत्रकारों का लेखाजोखा तैयार किया है. उनके मुताबिक, पत्रकारों के उत्पीड़न की कहानियां जटिल चुनौतियों को दर्शाती है कि सरकारें सूचना को नियंत्रित और प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.