नई दिल्ली : असम विधान सभा चुनाव के दौरान करीमगंज में भाजपा प्रत्याशी की कार से ईवीएम बरामद होने के बाद से आरोप-प्रत्यारोप जारी है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सांसद बिनॉय विश्वम ने आज चुनाव आयोग से भाजपा नेता की उम्मीदवारी को निलंबित करने की मांग की है. चुनाव आयोग से सीपीआई सांसद बिनॉय ने असम में चुनाव अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग उठाई है.
बिनॉय विश्वम ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा, 'चुनाव आयोग का प्राथमिक उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है इसलिए यह जरुरी है कि भाजपा प्रत्याशी की कार से ईवीएम पाए जाने पर प्रत्याशी की उम्मीदवारी निलंबित की जाए. साथ ही जिम्मेदार चुनाव अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
पढ़ें : असम चुनाव : भाजपा उम्मीदवार की कार में मिली ईवीएम, चार अधिकारी सस्पेंड
असम में चुनाव के दौरान करीमगंज जिले के पथराकंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने पहले ही पोलिंग अधिकारी सहित तीन अन्य चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही राताबारी में दोबारा मतदान का आदेश दे दिया है.
सीपीआई सांसद ने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग को इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि असम या देश में चुनाव के दौरान कहीं भी ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए जिससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता और स्वतंत्रता पर सवाल खड़े हों.
उनका कहना है कि 'असम में चुनाव के दौरान करीमगंज जिले के पथराकंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम मिलना देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधा हमला है. इस तरह की पिछले कुछ घटनाओं की कड़ी में यह घटना चुनाव आयोग की स्वतंत्रता और स्वायत्तता को सवालों के घेरे में डाल दिया है.'
पढ़ें : असम: ईवीएम विवाद के बाद एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश
सीपीआई सांसद ने कहा, 'ईवीएम की सुरक्षा और चुनाव अधिकारियों का आचरण हमेशा अनुकरण करने योग्य होना चाहिए. ऐसे सख्त कानून और नियम मौजूद हैं जिनका उलंघन करने वालों पर सख्ती से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.'