ETV Bharat / bharat

देशभर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई, 16 जनवरी से टीकाकरण

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:37 PM IST

vaccination
vaccination

13:42 January 13

जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन

जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन हैदराबाद से जयपुर पहुंच चुकी है. इनको जयपुर एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा है. बता दें कि वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी और एयरपोर्ट के आला अधिकारी तो वहीं सीएमएचओ ऑफिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

बता दें कि तीन बॉक्स के जरिए यह एयर एशिया की फ्लॉइट से जयपुर आई. वैक्सीन के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने की कड़ी सुरक्षा के बीच एक गाड़ी के अंतर्गत रखा गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो कॉम्पलेक्स से वैक्सीन को सीधे राज्य सरकार के जरिए बनाए गए कोल्ड चेन में भी ले जाया गया है. इसके लिए लगातार एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां भी की थी. वहीं वैक्सीन की उम्मीद को लेकर भी अब जयपुर वासियों के लिए यह एक राहत भरी खबर भी है.

यह भी पढ़ें: जयपुर Airport से स्टेट वैक्सीन सेंटर तक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई जाएगी Corona Vaccine

बता दें जिस गाड़ी के जरिए वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस ले जाया गया है. उस गाड़ी के टायर के नीचे नारियल को रख कर फोड़ा गया है और गाड़ी पर माला भी पहनाई गई है. साथ ही बिल्कुल रिति-रिवाज के चलते वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएमएचओ ऑफिस के लिए ले जाया गया है. ऐसे में अब 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की तैयारी भी की जाएगी. 

12:06 January 13

कोच्चि पहुंची वैक्सीन की खेप 

कोविड वैक्सीन की खेप केरल के कोच्चि पहुंची है. पुणे के सेरम इंस्टीट्यूट से 1,80,000 टीके लाए गए हैं. इसे विशेष वाहनों में कोच्चि के क्षेत्रीय संग्रहण केंद्र में भेजा जाएगा. यह टीका दोपहर में एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर से निकटवर्ती जिलों में भेजा जाएगा. विशिष्ट तापमान पर व्यवस्थित 15 पेटियों में टीके की 1.80 लाख खुराक लाई गई है. एक पेटी में 12,000 खुराक हैं. टीके को क्षेत्रीय स्टोर से पलक्कड़, कोट्टायम, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में भेजा जाएगा. 

10:14 January 13

मध्यप्रदेश पहुंची वैक्सीन

भोपाल एयरपोर्ट पहुंची वैक्सीन
भोपाल एयरपोर्ट पहुंची वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की खेप पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. वैक्सीन की 5.06 लाख खुराक मिली है. राज्य स्तर पर 1,200 स्टोरेज सिस्टम बनाए हैं. अब मात्रा तय होने के बाद यह वैक्सीन 8 जिलों में जाएगी.

09:49 January 13

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा. एयरलाइन का गोवा के अलावा दिन में लखनऊ, कोच्चि और चंडीगढ़ भी टीके पहुंचाने का कार्यक्रम है.

गोवा पहुंची कोविशील्ड
गोवा पहुंची कोविशील्ड

09:44 January 13

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गई है.

दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन
दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन

09:22 January 13

भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन की पहली खेप को एयर इंडिया की फ्लाइट से हैदराबाद से दिल्ली ले जाया जा रहा है.

दिल्ली ले जाई जा रही कोवैक्सीन की खेप
दिल्ली ले जाई जा रही कोवैक्सीन की खेप

08:58 January 13

शिलांग में वैक्सीनेशन

शिलांग में वैक्सीनेशन
शिलांग में वैक्सीनेशन

राज्य टीकाकरण केंद्र शिलांग में कोविशील्ड की 35,000 खुराक सुरक्षित रूप से आई. बता दें कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मेघालय में 11 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 

08:58 January 13

महाराष्ट्र पहुंची खुराक

महाराष्ट्र पहुंची खुराक
महाराष्ट्र पहुंची खुराक

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी की भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से महाराष्ट्र के लिए कुल 9.63 लाख खुराक प्राप्त हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल रात पुणे में सभी खुराक प्राप्त की गई और वहां से उन्हें राज्य के विभिन्न शहरों/जिलों में वितरित किया गया. 

08:58 January 13

गुजरात पहुंची वैक्सीन

'कोविडशील्ड' टीकों की खेप गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंच गई. टीके की 93,500 खुराकें आज पुणे से सड़क मार्ग के जरिये सूरत पहुंच जाएंगी जबकि 94,5000 खुराकें वडोदरा और 77,000 खुराकें राजकोट पहुंचेंगी.

08:58 January 13

एक हजार रुपये में मिलेगी वैक्सीन

वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कोविशील्ड टीके की आपूर्ति को मंगलवार को 'गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक' पल करार दिया. उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट को आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद यह टीका बाजार में 1,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

08:57 January 13

कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच पहुंची वैक्सीन

दिल्ली  

दिल्ली के लिए बनाई गई केंद्रीय भंडारण सुविधा राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच मंगलवार को कोविशील्ड टीके की 2.64 लाख खुराकों की पहली खेप पहुंची.

कोविड-19 टीके के 22 बक्से मंगलवार दोपहर अस्पताल में पहुंचाये गये. हर बक्से में टीके की 1200 शीशियां हैं. पांच मिलीमीटर की हर शीशी में 10 खुराक हैं.

उत्तर प्रदेश  

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए टीकों की पहली खेप मंगलवार शाम को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंची. राज्‍य में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप शनिवार से टीकाकरण शुरू होगा.

मध्य प्रदेश  

मध्य प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग साढ़े चार लाख लोगों को 302 स्थानों पर 16 जनवरी से कोरोना वायरस के टीके लगेंगे.

छत्तीसगढ़  

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के तीन लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.

08:56 January 13

कोरोना वायरस वैक्सीन सप्लाई लाइव

नई दिल्ली/पुणे : देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले 'कोविशील्ड' टीकों की पहली खेप मंगलवार को 13 शहरों को भेजी गई. कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन की सप्लाई भी शुरू हो चुकी है. आज कोवैक्सी की पहली खेप हैदराबाद से दिल्ली पहुंची. देशभर में गुरुवार तक कोविशील्ड वैक्सीन के 1.1 करोड़ डोज की सप्लाई की जाएगी. वहीं कोवैक्सीन की कल (गुरुवार) तक 55 लाख टीकों की सप्लाई की जानी है. बता दें 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. 

टीकाकरण अभियान से पहले सोमवार को 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) और 'भारत बायोटेक' को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था. इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1,300 करोड़ रुपये होगी.

'स्पाइसजेट' का विमान टीकों के साथ सुबह करीब 10 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा. वह सुबह करीब आठ बजे पुणे हवाईअड्डे से रवाना हुआ था. इससे पहले तीन ट्रकों में इन टीकों को पूजा के बाद तड़के पांच बजे से कुछ समय पहले 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) से पुणे हवाईअड्डे के लिए रवाना किया गया था.

स्पाइसजेट के विमान गुवाहाटी के लिए 276,000 खुराकें, कोलकाता के लिए 996,000 खुराकें, हैदराबाद के लिए 372,000 खुराकें, भुवनेश्वर के लिए 480,000 खुराकें, बेंगलुरु के लिए 648,000 खुराकें, पटना के लिए 552,000 खुराकें और विजयवाड़ा के लिए 408,000 खुराकें पहुंचाएंगे. गो एयर ने भी पुणे से चेन्नई के लिए 70,000 शीशियों की खेप को पहुंचाने की शुरुआत की.

13:42 January 13

जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन

जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन हैदराबाद से जयपुर पहुंच चुकी है. इनको जयपुर एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा है. बता दें कि वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी और एयरपोर्ट के आला अधिकारी तो वहीं सीएमएचओ ऑफिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

बता दें कि तीन बॉक्स के जरिए यह एयर एशिया की फ्लॉइट से जयपुर आई. वैक्सीन के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने की कड़ी सुरक्षा के बीच एक गाड़ी के अंतर्गत रखा गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो कॉम्पलेक्स से वैक्सीन को सीधे राज्य सरकार के जरिए बनाए गए कोल्ड चेन में भी ले जाया गया है. इसके लिए लगातार एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां भी की थी. वहीं वैक्सीन की उम्मीद को लेकर भी अब जयपुर वासियों के लिए यह एक राहत भरी खबर भी है.

यह भी पढ़ें: जयपुर Airport से स्टेट वैक्सीन सेंटर तक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई जाएगी Corona Vaccine

बता दें जिस गाड़ी के जरिए वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस ले जाया गया है. उस गाड़ी के टायर के नीचे नारियल को रख कर फोड़ा गया है और गाड़ी पर माला भी पहनाई गई है. साथ ही बिल्कुल रिति-रिवाज के चलते वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएमएचओ ऑफिस के लिए ले जाया गया है. ऐसे में अब 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की तैयारी भी की जाएगी. 

12:06 January 13

कोच्चि पहुंची वैक्सीन की खेप 

कोविड वैक्सीन की खेप केरल के कोच्चि पहुंची है. पुणे के सेरम इंस्टीट्यूट से 1,80,000 टीके लाए गए हैं. इसे विशेष वाहनों में कोच्चि के क्षेत्रीय संग्रहण केंद्र में भेजा जाएगा. यह टीका दोपहर में एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर से निकटवर्ती जिलों में भेजा जाएगा. विशिष्ट तापमान पर व्यवस्थित 15 पेटियों में टीके की 1.80 लाख खुराक लाई गई है. एक पेटी में 12,000 खुराक हैं. टीके को क्षेत्रीय स्टोर से पलक्कड़, कोट्टायम, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में भेजा जाएगा. 

10:14 January 13

मध्यप्रदेश पहुंची वैक्सीन

भोपाल एयरपोर्ट पहुंची वैक्सीन
भोपाल एयरपोर्ट पहुंची वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की खेप पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. वैक्सीन की 5.06 लाख खुराक मिली है. राज्य स्तर पर 1,200 स्टोरेज सिस्टम बनाए हैं. अब मात्रा तय होने के बाद यह वैक्सीन 8 जिलों में जाएगी.

09:49 January 13

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा. एयरलाइन का गोवा के अलावा दिन में लखनऊ, कोच्चि और चंडीगढ़ भी टीके पहुंचाने का कार्यक्रम है.

गोवा पहुंची कोविशील्ड
गोवा पहुंची कोविशील्ड

09:44 January 13

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गई है.

दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन
दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन

09:22 January 13

भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन की पहली खेप को एयर इंडिया की फ्लाइट से हैदराबाद से दिल्ली ले जाया जा रहा है.

दिल्ली ले जाई जा रही कोवैक्सीन की खेप
दिल्ली ले जाई जा रही कोवैक्सीन की खेप

08:58 January 13

शिलांग में वैक्सीनेशन

शिलांग में वैक्सीनेशन
शिलांग में वैक्सीनेशन

राज्य टीकाकरण केंद्र शिलांग में कोविशील्ड की 35,000 खुराक सुरक्षित रूप से आई. बता दें कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मेघालय में 11 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 

08:58 January 13

महाराष्ट्र पहुंची खुराक

महाराष्ट्र पहुंची खुराक
महाराष्ट्र पहुंची खुराक

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी की भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से महाराष्ट्र के लिए कुल 9.63 लाख खुराक प्राप्त हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल रात पुणे में सभी खुराक प्राप्त की गई और वहां से उन्हें राज्य के विभिन्न शहरों/जिलों में वितरित किया गया. 

08:58 January 13

गुजरात पहुंची वैक्सीन

'कोविडशील्ड' टीकों की खेप गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंच गई. टीके की 93,500 खुराकें आज पुणे से सड़क मार्ग के जरिये सूरत पहुंच जाएंगी जबकि 94,5000 खुराकें वडोदरा और 77,000 खुराकें राजकोट पहुंचेंगी.

08:58 January 13

एक हजार रुपये में मिलेगी वैक्सीन

वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कोविशील्ड टीके की आपूर्ति को मंगलवार को 'गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक' पल करार दिया. उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट को आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद यह टीका बाजार में 1,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

08:57 January 13

कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच पहुंची वैक्सीन

दिल्ली  

दिल्ली के लिए बनाई गई केंद्रीय भंडारण सुविधा राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच मंगलवार को कोविशील्ड टीके की 2.64 लाख खुराकों की पहली खेप पहुंची.

कोविड-19 टीके के 22 बक्से मंगलवार दोपहर अस्पताल में पहुंचाये गये. हर बक्से में टीके की 1200 शीशियां हैं. पांच मिलीमीटर की हर शीशी में 10 खुराक हैं.

उत्तर प्रदेश  

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए टीकों की पहली खेप मंगलवार शाम को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंची. राज्‍य में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप शनिवार से टीकाकरण शुरू होगा.

मध्य प्रदेश  

मध्य प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग साढ़े चार लाख लोगों को 302 स्थानों पर 16 जनवरी से कोरोना वायरस के टीके लगेंगे.

छत्तीसगढ़  

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के तीन लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.

08:56 January 13

कोरोना वायरस वैक्सीन सप्लाई लाइव

नई दिल्ली/पुणे : देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले 'कोविशील्ड' टीकों की पहली खेप मंगलवार को 13 शहरों को भेजी गई. कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन की सप्लाई भी शुरू हो चुकी है. आज कोवैक्सी की पहली खेप हैदराबाद से दिल्ली पहुंची. देशभर में गुरुवार तक कोविशील्ड वैक्सीन के 1.1 करोड़ डोज की सप्लाई की जाएगी. वहीं कोवैक्सीन की कल (गुरुवार) तक 55 लाख टीकों की सप्लाई की जानी है. बता दें 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. 

टीकाकरण अभियान से पहले सोमवार को 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) और 'भारत बायोटेक' को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था. इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1,300 करोड़ रुपये होगी.

'स्पाइसजेट' का विमान टीकों के साथ सुबह करीब 10 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा. वह सुबह करीब आठ बजे पुणे हवाईअड्डे से रवाना हुआ था. इससे पहले तीन ट्रकों में इन टीकों को पूजा के बाद तड़के पांच बजे से कुछ समय पहले 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) से पुणे हवाईअड्डे के लिए रवाना किया गया था.

स्पाइसजेट के विमान गुवाहाटी के लिए 276,000 खुराकें, कोलकाता के लिए 996,000 खुराकें, हैदराबाद के लिए 372,000 खुराकें, भुवनेश्वर के लिए 480,000 खुराकें, बेंगलुरु के लिए 648,000 खुराकें, पटना के लिए 552,000 खुराकें और विजयवाड़ा के लिए 408,000 खुराकें पहुंचाएंगे. गो एयर ने भी पुणे से चेन्नई के लिए 70,000 शीशियों की खेप को पहुंचाने की शुरुआत की.

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.