नई दिल्ली : कोविड टीके के लिए 18 साल से अधिक उम्र (18 +) के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार दोपहर 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक (3 घंटे) में 80 लाख से अधिक लोगों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया.
पहले तीन घंटों (शाम 4-7 बजे) के बीच 383 मिलियन एपीआई हिट्स (एंड्रॉयड फोन यूजर्स का क्लिक) दर्ज किया गया. शुरू में प्रति मिनट 2.7 मिलियन हिट्स किए गए. इसके अलावा 1.45 करोड़ एसएमएस भी सफलतापूर्वक डिलिवर किए गए.
सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक पंजीकरण के आंकड़े इंगित करते हैं कि एप या वेबसाइट के क्रैश होने या धीमी गति से काम करने की शिकायत कुछ ही पलों के बाद ठीक हो गई और फिलहाल पंजीकरण का पूरा सिस्टम बिना किसी परेशानी के काम कर रहा है. प्रति सेकंड 55,000 हिट दर्ज कर रहा है.
इससे पहले पंजीकरण की शुरुआत में ही एप में तकनीकी समस्याओं की खबरें सामने आईं. कई यूजर्स को अजीबो-गरीब संदेश भी मिले. एक यूजर के मुताबिक कोविन वेबसाइट पर रजिस्टर करने का प्रयास करने के दौरान 'वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं है...' (Website is currently not available in your country) का संदेश दिखाई दिया.
एक अन्य यूजर ने आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण का प्रयास किया, लेकिन उसे भी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा.
आधे घंटे के भीतर सर्वर क्रैश
एक अन्य यूजर के मुताबिक कर्नाटक में भी समस्या आ रही है. पंजीकरण की शुरुआत के आधे घंटे के भीतर सर्वर क्रैश होने की खबर सामने आई.
बेंगलुरु में आरोग्य सेतु पोर्टल पर पंजीकरण की शुरुआत के आधे घंटे के भीतर ही सर्वर क्रैश हो गया. जिन लोगों ने COWIN वेबसाइट पर पंजीकरण करने की कोशिश की उनमें से कुछ वन टाइन पिन/पासवर्ड (ओटीपी) जेनरेट करने में विफल रहे.
समस्याओं के बीच सर्वर पर OTP जेनरेशन के लिए 'दोबारा प्रयास करें' (please try again) का संदेश भी देखा गया.
बता दें कि विगत 24 अप्रैल को एक बैठक में केंद्र सरकार ने 1 मई से शुरू होने वाली नई टीकाकरण को लेकर राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए थे.
केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि 18 से 15 साल आयु वर्ग के लोगों को लगाए जाने वाली कोरोना वैक्सीन के संदर्भ में केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि इस संदेश का अधिक से अधिक प्रचार करें कि 18 से 45 आयु वर्ग के पात्र लोगों के लिए 'केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा भी केंद्र सरकार ने कई अहम निर्देश जारी किए थे.
बिंदुवार पढ़ें केंद्र के निर्देश-
- निजी अस्पतालों, औद्योगिकी इकाइयों के अस्पतालों, औद्योगिक संघों आदि के साथ संपर्क स्थापित कर मिशन मोड में अतिरिक्त निजी कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सीवीसी) का पंजीकरण.
- संबंधित प्राधिकरणों के साथ समन्वय, पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान विलम्ब से बचने के लिए आवेदन/निवेदन, प्रोसेसिंग और निगरानी के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए.
- जिन अस्पतालों ने वैक्सीन की खरीद कर ली है और कोविन प्लेटफॉर्म पर स्टॉक और कीमत की घोषणा कर दी है, ऐसे अस्पतालों की संख्या की निगरानी करें.
- कोविन प्लेटफॉर्म पर टीकाकरण स्लॉट की पर्याप्त दृश्यता प्रदान करने के लिए पात्र आबादी का निर्धारित समयानुसार टीकाकरण.
- राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा वैक्सीन को सीधे कंपनियों से खरीदने के बारे में प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लेना.
- टीकाकरण, एईएफआई रिपोर्टिंग और प्रबन्धन, कोविन के उपयोग के बारे में कोरोना टीका केंद्र (सीवीसी) स्टाफ को प्रशिक्षित करें – प्रशिक्षण कार्यक्रम और वैक्सीन स्टॉक्स संबंधी समाधान निजी सीवीसी को पहले ही प्रदान किया जा चुका है.
- सीवीसी पर आने वाली भीड़ के प्रभावी प्रबन्धन के लिए कानून एवं व्यवस्था संबंधी प्राधिकरणों के साथ समन्वय स्थापित करें.