मुंबई : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर मुंबई में आ चुकी है. मेयर किशोरी पेडनेकर ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन काफी अहम साबित होंगे.
मेयर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बारे में बातें करना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर शहर में आ चुकी है. इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनसभाओं से बचने की अपील की है.
ठाकरे ने कहा, 'हमें अनुशासन का पालन कर लोगों के समक्ष उदाहरण पेश करना चाहिए.' महाराष्ट्र में मंदिरों को फिर से खोलने के लिए भाजपा द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय वह 'धार्मिक मंदिर खोलने की बजाय आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र)' खोलने को महत्व देंगे. उन्होंने कहा, 'मंदिरों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकता है.'
ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से, जिले में कल्याण डोम्बिवली नगरपालिका की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्र सरकार में राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल पाटिल भी डिजिटल माध्यम से शामिल हुए. कल्याण के कुछ हिस्से उनकी लोकसभा सीट भिवंडी में आते हैं.
(एजेंसी इनपुट)