ETV Bharat / bharat

कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन, कोविड पेशेंट ने गुलजार किया माहौल

गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है.

कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन
कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन
author img

By

Published : May 26, 2021, 8:49 AM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना के कहर के बीच गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है.

कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन

बता दें वीडियो में पीयूष बांसुरी की मनमोहक धुन बजाते हुए अस्पताल का महौल गुलजार कर रहे हैं. बांसुरी बजाने वाले पीयूष पेशे से बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल हैं. वह अपने परिवार से मिलने घर आए थे, जब उन्हें उनके संक्रमित होने के पता चला. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के कारण जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं.

पढ़ें :देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 3,511 मौत, जानें राज्यों के हाल

भारत में कोरोना

भारत में मंगलवार को कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई थी. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई थे. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 .

नई दिल्ली : देश में कोरोना के कहर के बीच गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है.

कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन

बता दें वीडियो में पीयूष बांसुरी की मनमोहक धुन बजाते हुए अस्पताल का महौल गुलजार कर रहे हैं. बांसुरी बजाने वाले पीयूष पेशे से बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल हैं. वह अपने परिवार से मिलने घर आए थे, जब उन्हें उनके संक्रमित होने के पता चला. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के कारण जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं.

पढ़ें :देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 3,511 मौत, जानें राज्यों के हाल

भारत में कोरोना

भारत में मंगलवार को कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई थी. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई थे. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.