हैदराबाद : दीपावली के बीच देशभर में कोरोना के 44,684 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 87,73,479 हो गई. इसके अलावा शनिवार को कोरोना के कारण 520 मौतें हुईं, जिसके कारण संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,29,188 हो गई.
हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,828 मामले कम हुए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,80,719 रह गई है. बीते 24 घंटे में 47,992 संक्रमण से ठीक हो गए हैं, जिससे रिकवरी करने वालों की संख्या 81,63,572 हो गई है.
केरल
केरल ने शनिवार को एक बार फिर नए कोविड-19 मामलों की तुलना में अधिक रिकवरी केस दर्ज किए. यहां पिछले 24 घंटों में 6,793 कोरोना मरीज ठीक हो गए, जबकि 6,357 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही राज्य में 61,553 नमूनों का परीक्षण किया गया.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि वर्तमान में केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 76,927 है, जबकि 4,41,523 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण 26 लोगों की मौत हो गई, जिससे कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,848 पहुंच गया. वर्तमान में राज्यभर के 17,946 अस्पतालों में भर्ती 3,19,481 लोग ऑब्जरवेशन में हैं.
तेलंगाना
तेलंगाना में आज कोरोना के 1,050 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख हो गए हैं. राज्य में 24 घंटे में 1,736 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं.
हैदराबाद में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 232 मामले सामने आए. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी (90), रंगारेड्डी (75), नलगोंडा (65), खम्मम (61), करीमनगर (49), सिद्दीपेट (36), संगारेड्डी (29), मनचेरियल (23), जगितयाल और महबूबाबाद (21-21) मामले दर्ज किए गए.
गुजरात
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के 215 नए मामले दर्ज किए, जो गुजरात में सबसे अधिक हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के मामलों की संख्या 5,124 हो गई है. इसके अलावा जिले में कोरोना के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,949 हो गई है.
विभाग बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों से 195 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे जिले में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 39,832 हो गई है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में दीपावली के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्सव का एक अभिन्न हिस्सा है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका है. हालांकि, कुछ संगठनों ने कुछ संगीत कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन किया.