मदुरै : कोरोना महामारी के खौफ के कारण तमिलनाडु में पूरे परिवार ने खुदकुशी करने का प्रयास (tamil nadu Family suicide attempt) किया. मदुरै में कलमेदु के पास एमजीआर कॉलोनी (Kalmedu MGR Colony Madurai) की रहने वाली लक्ष्मी (45) ने अपने बेटे, बेटी और पोती के साथ आत्महत्या की कोशिश की.
नकारात्मक हालात में बेबस ममता
नकारात्मक परिस्थितियों में इंसान कितना बेबस और असहाय हो सकता है, यह घटना इसका जीवंत प्रमाण है. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला लक्ष्मी की सबसे बड़ी बेटी ज्योतिका को हुए कोरोना संक्रमण और इसके बाद के भयावह मंजर का है. घटना इतनी खौफनाक है कि मां की ममता ने भी न तो अपनी जान की परवाह की, न बच्चों के जीवन कि चिंता.
यह भी पढ़ें- बीवी की शिकायत पर घर पहुंची पुलिस, पति ने खोया आपा, धारदार हथियार लेकर दौड़ा
आत्महत्या का प्रयास, दो की मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक ज्योतिका 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाई गई थी. पूरे परिवार में कोरोना संक्रमण फैलने के डर से लक्ष्मी, ज्योतिका (23), ज्योतिका के 3 साल के बेटे रितेश और लक्ष्मी के बेटे सिबराज (13) ने गाय के गोबर का चूरा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. ज्योतिका और रितेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. दोनों को गंभीर हालत में मदुरै के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.