ETV Bharat / bharat

Court Ready To Hear Video Conference : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दलीले सुनने को तैयार

कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI D Y Chandrachud) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दलीलों को सुनने का इच्छुक है. बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों के आंकड़े में इजाफा हुआ है.

CJI D Y Chandrachud
भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI D Y Chandrachud) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या पर गौर करते हुए बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वकीलों की दलीलें सुनने का इच्छुक है. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को 'हाईब्रिड मोड' (परिसर में या ऑनलाइन माध्यम से) से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'हम आपकी दलीलें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है. पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है. मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

नई दिल्ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI D Y Chandrachud) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या पर गौर करते हुए बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वकीलों की दलीलें सुनने का इच्छुक है. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को 'हाईब्रिड मोड' (परिसर में या ऑनलाइन माध्यम से) से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'हम आपकी दलीलें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है. पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है. मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें - Corona In India: देश में कोरोना लगातार हो रहा खतरनाक, दर्ज हुए 4 हजार से ज्यादा केस

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.