ETV Bharat / bharat

दिल्ली दंगा: कोर्ट की टिप्पणी पर वकील प्राचा बोले-समय लग सकता है लेकिन जीतेंगे - पूर्व नियोजित साजिश

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दंगे एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत किए गए थे. कोर्ट की टिप्पणी को लेकर मामले के प्रमुख वकील महमूद प्राचा (MEHMOOD PRACHA) ने 'ईटीवी भारत' से कहा कि समय लग सकता है लेकिन हम जीतेंगे. जानिए प्राचा ने और क्या कहा.

वकील महमूद प्राचा
वकील महमूद प्राचा
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसके पीछे कौन है, हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि दंगे एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत किए गए थे.

कोर्ट की टिप्पणी को लेकर प्रमुख वकील महमूद प्राचा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत के दौरान कहा कि वह शुरू से ही कह रहे थे कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे एक साजिश थी.

सुनिए वकील प्राचा ने क्या कहा

उन्होंने कहा, 'हम वकीलों को वह जांच करनी है जो पुलिस को करनी चाहिए थी.' उन्होंने कहा कि 'अपने राजनीतिक आकाओं की खातिर पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज अदालत में पेश नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें वह सब फुटेज उपलब्ध कराने होंगे.'

महमूद प्राचा ने कहा कि 'पिछले कुछ सालों में न्यायपालिका इतनी कमजोर हो गई है कि हम सभी जानते हैं कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे मजबूत करने की अपील की थी. कहा जाता है कि न्यायपालिका कमजोर है लेकिन अभी भी न्याय है इसलिए हमें हार मानने की जरूरत नहीं है और हमें न्याय के लिए न्यायपालिका पर निर्भर रहते हुए संघर्ष करना होगा. इसमें समय लग सकता है लेकिन हम जीतेंगे.'

पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने एडवोकेट महमूद प्राचा के दफ्तर पर छापा मारा

प्राचा ने कहा कि उनका कार्यालय ऐसे कई मामलों की जांच कर रहा है जिनमें अदालत ने पुलिस जांच की आलोचना की और उन्हें फटकार लगाई.

पढ़ें- वकील महमूद प्राचा के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि वकील महमूद प्राचा ने दिल्ली दंगों से संबंधित एक मामले में फर्जी दस्तावेजों प्रस्तुत करने के साथ ही एक व्यक्ति को झूठा बयान देने के लिए उकसाया था. अधिवक्ता महमूद प्राचा दिल्ली दंगे में आरोपियों की तरफ से मुख्य वकील की भूमिका में हैं. इन दंगों में करीब 53 लोग मारे गए थे, जबकि बड़ी संख्या में घायल हुए थे.

ये भी पढ़े:-दिल्ली पुलिस ने एडवोकेट महमूद प्राचा के दफ्तर पर छापा मारा

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसके पीछे कौन है, हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि दंगे एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत किए गए थे.

कोर्ट की टिप्पणी को लेकर प्रमुख वकील महमूद प्राचा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत के दौरान कहा कि वह शुरू से ही कह रहे थे कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे एक साजिश थी.

सुनिए वकील प्राचा ने क्या कहा

उन्होंने कहा, 'हम वकीलों को वह जांच करनी है जो पुलिस को करनी चाहिए थी.' उन्होंने कहा कि 'अपने राजनीतिक आकाओं की खातिर पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज अदालत में पेश नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें वह सब फुटेज उपलब्ध कराने होंगे.'

महमूद प्राचा ने कहा कि 'पिछले कुछ सालों में न्यायपालिका इतनी कमजोर हो गई है कि हम सभी जानते हैं कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे मजबूत करने की अपील की थी. कहा जाता है कि न्यायपालिका कमजोर है लेकिन अभी भी न्याय है इसलिए हमें हार मानने की जरूरत नहीं है और हमें न्याय के लिए न्यायपालिका पर निर्भर रहते हुए संघर्ष करना होगा. इसमें समय लग सकता है लेकिन हम जीतेंगे.'

पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने एडवोकेट महमूद प्राचा के दफ्तर पर छापा मारा

प्राचा ने कहा कि उनका कार्यालय ऐसे कई मामलों की जांच कर रहा है जिनमें अदालत ने पुलिस जांच की आलोचना की और उन्हें फटकार लगाई.

पढ़ें- वकील महमूद प्राचा के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि वकील महमूद प्राचा ने दिल्ली दंगों से संबंधित एक मामले में फर्जी दस्तावेजों प्रस्तुत करने के साथ ही एक व्यक्ति को झूठा बयान देने के लिए उकसाया था. अधिवक्ता महमूद प्राचा दिल्ली दंगे में आरोपियों की तरफ से मुख्य वकील की भूमिका में हैं. इन दंगों में करीब 53 लोग मारे गए थे, जबकि बड़ी संख्या में घायल हुए थे.

ये भी पढ़े:-दिल्ली पुलिस ने एडवोकेट महमूद प्राचा के दफ्तर पर छापा मारा

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.