ETV Bharat / bharat

गीजर के गैस से दम घुटने से दंपती की मौत, बेटे की हालत गंभीर - Rajasthan Hindi news

भीलवाड़ा में होली खेल कर नहाने गए दंपती की गीजर के गैस से दम घुटने से मौत (Couple died in Bathroom) हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

Couple died of suffocation due to geyser gas
गीजर के गैस से दम घुटने से दंपती की मौत
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 9:20 PM IST

गीजर के गैस से दम घुटने से दंपती की मौत

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा में बुधवार को बाथरूम में स्नान करने के दौरान गिजर के गैस से दम घुटने से एक दंपती की मौत हो गई. जबकि उनका बेटा बेहोश हो गया. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है. तीनों शीतला सप्तमी पर रंग खेलकर नहाने के लिए बाथरूम में गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.

थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण पुत्र सुरेश झंवर (37) और उसकी पत्नी कविता झंवर (35) की दम घुटने से मौत हो गई. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. जानकारी के अनुसार बुधवार को शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था. दंपती भी अपने चार साल के बेटे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान कर रहे थे.

पढ़ें. Bharatpur Road Accident : होली खेलकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

परिजनों ने बताया कि एक घंटे तक बाहर नहीं निकलने पर उन्होंने आवाज लगाई. काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो तीनों बेहोश पड़े थे और गीजर चालू था. तीनों को तुंरत जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है. सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस जाप्ता के साथ चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतका कविता के पीहर पक्ष को भी सूचित किया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है.

गीजर के गैस से दम घुटने से दंपती की मौत

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा में बुधवार को बाथरूम में स्नान करने के दौरान गिजर के गैस से दम घुटने से एक दंपती की मौत हो गई. जबकि उनका बेटा बेहोश हो गया. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है. तीनों शीतला सप्तमी पर रंग खेलकर नहाने के लिए बाथरूम में गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.

थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण पुत्र सुरेश झंवर (37) और उसकी पत्नी कविता झंवर (35) की दम घुटने से मौत हो गई. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. जानकारी के अनुसार बुधवार को शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था. दंपती भी अपने चार साल के बेटे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में स्नान कर रहे थे.

पढ़ें. Bharatpur Road Accident : होली खेलकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

परिजनों ने बताया कि एक घंटे तक बाहर नहीं निकलने पर उन्होंने आवाज लगाई. काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो तीनों बेहोश पड़े थे और गीजर चालू था. तीनों को तुंरत जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है. सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस जाप्ता के साथ चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतका कविता के पीहर पक्ष को भी सूचित किया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.