बेल्लारी : कर्नाटक के होसपेट तालुक के गाडीगुरु गांव में एक दंपति ने कथित रूप से अपने दो नाबालिग बच्चों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली.
मृतकों की पहचान नंजुंदेश्वरा (32), उनकी पत्नी पार्वती (30), गौतमी (3) और स्वरूप (2) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार नंजुंदेश्वरा जिले में जिंदल कंपनी में काम कर रहा था.
पढ़ें: श्मशान घाट हादसा : मलबे में दबा हुआ था अंश, फोन पर बताया- 'भाई मैं जिंदा हूं'
कर्नाटक पुलिस को नंजुंदेश्वरा की डेडबॉडी के पास एक सुसाइड नोट लिखा मिला है. जिसमें उल्लेख किया है कि कोई भी हमारी मौत का कारण नहीं है. इसके बारे में गाडीगुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.