ETV Bharat / bharat

भुवनेश्वर में बना देश का पहला सेंसरी पार्क, जिसमें होगी सिर्फ स्पेशल बच्चों की एंट्री - दिव्यांग बच्चों के लिए सेंसरी पार्क

वैसे तो देश में बच्चों के लिए हजारों पार्क हैं, मगर स्पेशल बच्चों के लिए हमेशा से ही खेलने की कमी रही है. ओडिशा के भुवनेश्वर में स्पेशल बच्चों के लिए सेंसरी पार्क (sensory park) बनाया गया है. सरकार का दावा है कि यह देश का पहला सेंसरी पार्क है.

divyang sensory park in bhubaneshwar
divyang sensory park in bhubaneshwar
author img

By

Published : May 16, 2022, 8:14 PM IST

भुवनेश्वर : पार्क में खेलना-कूदना किस बच्चे को पसंद नहीं है. मगर स्पेशल बच्चे अपने शारीरिक कमियों के कारण आम बच्चों के साथ खेल नहीं पाते. सोसायटी में स्पेशल बच्चों के मनोरंजन और खेलकूद के लिए भी खास जगह नहीं होती. ओडिशा के भुवनेश्वर में बुधवार को सेंसरी पार्क (sensory park) का उद्घाटन किया गया, जहां स्पेशल बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनाया गया यह सेंसरी पार्क (sensory park) इस कारण भारत में अनोखा और पहला है.

divyang sensory park in bhubaneshwar
पार्क में खेलकूद के लिए जो उपकरण लगाए हैं, उनमें सेंसर का प्रयोग किया गया है.

एक एकड़ से अधिक भूमि में विकसित किए गए इस सेंसरी पार्क (sensory park) में उपकरण सेंसर से युक्त है, जिसका उपयोग स्पेशल बच्चे बड़े आसानी से कर सकते हैं. खेल-कूद के दौरान बच्चे जमीन पर गिरकर चोटिल हो सकते हैं, इसलिए पार्क की सड़कों को एका खास किस्म के नरम सिंथेटिक से कवर किया गया है. स्पेशल बच्चों की सुरक्षा के लिए व्हील चेयर स्विंग, टू-सीटर स्विंग, बकेट स्विंग, मल्टीलाइन स्विंग, स्प्रिंग राइडर, म्यूजिकल पोल, ड्रम ट्रैक, साउंड प्ले और मैरी-गो-राउंड जैसे सभी उपकरण विशेष रूप से बनाए गए हैं. सामाजिक सुरक्षा और अधिकारिता मंत्री अशोक पांडा ने बताया कि इस पार्क को एसएसईपीडी और बीएससीएल के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है. इसमें सिर्फ दिव्यांग बच्चों को एंट्री मिलेगी. इसमें सामान्य बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : बढ़ने लगा ब्रह्मपुत्र का जलस्तर, बाढ़ से असम के 230 गांव जलमग्न

भुवनेश्वर : पार्क में खेलना-कूदना किस बच्चे को पसंद नहीं है. मगर स्पेशल बच्चे अपने शारीरिक कमियों के कारण आम बच्चों के साथ खेल नहीं पाते. सोसायटी में स्पेशल बच्चों के मनोरंजन और खेलकूद के लिए भी खास जगह नहीं होती. ओडिशा के भुवनेश्वर में बुधवार को सेंसरी पार्क (sensory park) का उद्घाटन किया गया, जहां स्पेशल बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनाया गया यह सेंसरी पार्क (sensory park) इस कारण भारत में अनोखा और पहला है.

divyang sensory park in bhubaneshwar
पार्क में खेलकूद के लिए जो उपकरण लगाए हैं, उनमें सेंसर का प्रयोग किया गया है.

एक एकड़ से अधिक भूमि में विकसित किए गए इस सेंसरी पार्क (sensory park) में उपकरण सेंसर से युक्त है, जिसका उपयोग स्पेशल बच्चे बड़े आसानी से कर सकते हैं. खेल-कूद के दौरान बच्चे जमीन पर गिरकर चोटिल हो सकते हैं, इसलिए पार्क की सड़कों को एका खास किस्म के नरम सिंथेटिक से कवर किया गया है. स्पेशल बच्चों की सुरक्षा के लिए व्हील चेयर स्विंग, टू-सीटर स्विंग, बकेट स्विंग, मल्टीलाइन स्विंग, स्प्रिंग राइडर, म्यूजिकल पोल, ड्रम ट्रैक, साउंड प्ले और मैरी-गो-राउंड जैसे सभी उपकरण विशेष रूप से बनाए गए हैं. सामाजिक सुरक्षा और अधिकारिता मंत्री अशोक पांडा ने बताया कि इस पार्क को एसएसईपीडी और बीएससीएल के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है. इसमें सिर्फ दिव्यांग बच्चों को एंट्री मिलेगी. इसमें सामान्य बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : बढ़ने लगा ब्रह्मपुत्र का जलस्तर, बाढ़ से असम के 230 गांव जलमग्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.