अहमदाबाद: जूनागढ़ जिला कलेक्टर में देश के पहले मानव पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. डेनमार्क जैसे देश इस तरह के सेटअप का इस्तेमाल करते हैं. यह प्रयोग हमारे देश में पहली बार जूनागढ़ जिला कार्यालय में किया गया. जिला कलेक्टर रचित राज ने आशा व्यक्त की कि पुस्तकालय मानसिक तनाव को कम करने में कर्मचारियों की सहायता करेगा.
कलेक्टर रचित राज ने देश का पहला मानव पुस्तकालय का उद्घाटन किया. डेनमार्क जैसे देशों में मानव पुस्तकालय का चलन है. मानव पुस्तकालय में किताबें नहीं हैं, लेकिन इसे जूनागढ़ जिला कलेक्टर के पास देश में पहली बार खोला गया है ताकि लोग अवकाश के दौरान यहां बैठकर अपने सुख-दुख और अपने जीवन के बारे में एक-दूसरे से बातचीत कर सकें.
कर्मचारी यहां दोपहर 1 से 3 बजे तक बैठकर नाश्ता कर सकते हैं. वहीं, अन्य कर्मचारियों के साथ भावनात्मक तरीके से मेलजोल कर मानसिक तनाव को भी कम कर सकते हैं. मानव पुस्तकालय के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए जूनागढ़ के जिला कलेक्टर रचित राज ने टिप्पणी की कि वर्तमान समय में लोग स्वचालित हो गए हैं. लोगों के दिखने कम होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 28 मई को गुजरात में सहकारिता क्षेत्र के सम्मेलन को करेंगे संबोधित
तनाव दूर करने की व्यवस्था : फिलहाल ऐसे कर्मचारियों के लिए यह योजना बनायी गयी है जो मानसिक तनाव पीड़ितों से जुड़े हैं. एक दूसरे के साथ अपनी सुखद यादें साझा कर मानसिक तनाव को दूर करने की योजना बनाई गई है. सहकर्मियों के साथ अपने जीवन के अनुभवों की चर्चा करने वाले कर्मचारियों की मानसिक स्थिति बेहतर होगी और वे कार्यालय में सुखद रवैये के साथ काम करते हुए देखे जाएंगे. इसका कार्यालय में काम करने वाले उम्मीदवारों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.