देहरादून(उत्तराखंड): 3 जनवरी से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देश की पहली आर्चरी लीग शुरू होने वाली है. इस आर्चरी लीग में 5 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें वर्ल्ड रैकिंग 3 से लेकर 4, 6, 8, 10, 12, और 22 तक के 6 खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. देहरादून में आयोजित हो रही आर्चरी लीग का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्य करेंगी.
बता दें तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित देश का प्रथम आर्चरी लीग 3 व 4 जनवरी को देहरादून परेड ग्राउंड स्थित मल्टी परपज हॉल में आयोजित की जाएगी. देहरादून में होने जा रही देश की पहली यह आर्चरी लीग बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर की जा रही है. जिसमें तीरंदाजी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे. इन खिलाड़ियों को पांच अलग-अलग टीमों ने बोली लगाकर खरीदा है. इस लीग का पूरा लिंक MX प्लेयर पर लाइव रहेगा.
पढ़ें- देहरादून में होगी आर्चरी लीग की शुरुआत, जुटेंगे कई दिग्गज खिलाड़ी
उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन इस आर्चरी लीग का आयोजन कर रहा है. सोमवार को संगठन के सचिव आशीष तोमर ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया पहली बार इस तरह से लीग फॉर्मेट में तीरंदाजी प्रतियोगिता हो रही है. सचिव आशीष तोमर ने बताया उत्तराखंड में आयोजित इस आर्चरी लीग में 5 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें वर्ल्ड रैकिंग 3 से लेकर 4, 6, 8, 10, 12, और 22 तक के 6 खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इन खिलाड़ियों में 4 अर्जुन पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं. ये अभिषेक वर्मा, रजत शर्मा डीएसपी राजस्थान पुलिस, अदिति स्वामी वर्ल्ड चैम्पियन हैं.
आयोजकों ने बताया की बुधवार को परेड ग्राउंड में मौजूद मल्टी परपज हॉल में दून आर्चरी लीग की शुरुआत खेल मंत्री रेखा आर्य करेंगी. आर्चरी लीग प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर,मैनेजिंग डायरेक्टर लिर्बटी,ऋतु नेगी एशियन गेम गोल्ड मेडलिस्ट भी शिकरत करेंगे.