ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर शोक और गुस्से में देश, नक्सलवाद पर प्रहार की मांग

दंतेवाड़ा नक्सली हमले से पूरे देश में उबाल है. छत्तीसगढ़ में जवानों से लेकर राजनेताओं ने नक्सलियों पर करारा प्रहार करने की मांग की है. देखिए इस रिपोर्ट में कैसे नेता नक्सलियों पर करारा वार करने की मांग कर रहे हैं.

Country angry with Dantewada Naxalite attack
दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर शोक और गुस्से में देश
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:50 PM IST

नक्सलवाद पर प्रहार की मांग

दंतेवाड़ा/रायपुर/दुर्ग/नई दिल्ली : दंतेवाड़ा नक्सली हमले में एक बार फिर देश के 10 वीर जवान शहीद हो गए. एक सिविलियन भी इस हमले का शिकार हुआ है. बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे काफिले में शामिल एक वाहन को उड़ा दिया जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. सभी जवान डीआरजी के थे. अरनपुर में 40 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का उपयोग इस नक्सली हमले में किया गया. करीब दोपहर एक बजे से 1.30 बजे के बीच यह नक्सली वारदात हुई. बताया जा रहा है कि सर्चिंग टीम को मदद पहुंचाने गई टीम जब लौट रही थी. तब यह हमला हुआ. घटनास्थल के दृश्य में विस्फोट स्थल पर सड़क के पार एक बड़ा गड्ढा दिखाई दिया. जो लगभग 10 फीट गहरा था. एमयूवी पूरी तरह से नष्ट हो गई. बस्तर आईजी ने इसे नक्सलियों की सोची समझी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की टीम का टारगेट कर यह नक्सली हमला किया गया है.

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने घटना का जायजा लेने के लिए रायपुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन की मीटिंग ली. इस मीटिंग में एंटी नक्सल ऑपरेशन और राज्य खुफिया शाखा इकाइयों के अधिकारी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख: इस नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने वीर जवानों की शहादत को नमन किया. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, "दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं" राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने इस हमले की निंदा की और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से बात की है. उन्होंने इस हमले की निंदा की और छत्तीसगढ़ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.सीएम भूपेश बघेल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और गुरुवार को वह वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है और नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम समन्वित तरीके से काम करेंगे और नक्सलवाद को खत्म करेंगे"

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: गर्मियों में इसलिए बढ़ जाते हैं नक्सलियों के हमले !

विपक्ष ने सरकार से इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग की: इस नक्सली हमले पर विपक्ष ने सरकार से नक्सलियों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. पूर्व सीएम ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन का मार्ग अपनाने की बात कही है. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए आखिर किस तरह की रणनीति अपनाती है. क्या इस बार फिर तेज ऑपरेशन की शुरूआत होगी.

नक्सलवाद पर प्रहार की मांग

दंतेवाड़ा/रायपुर/दुर्ग/नई दिल्ली : दंतेवाड़ा नक्सली हमले में एक बार फिर देश के 10 वीर जवान शहीद हो गए. एक सिविलियन भी इस हमले का शिकार हुआ है. बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे काफिले में शामिल एक वाहन को उड़ा दिया जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. सभी जवान डीआरजी के थे. अरनपुर में 40 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का उपयोग इस नक्सली हमले में किया गया. करीब दोपहर एक बजे से 1.30 बजे के बीच यह नक्सली वारदात हुई. बताया जा रहा है कि सर्चिंग टीम को मदद पहुंचाने गई टीम जब लौट रही थी. तब यह हमला हुआ. घटनास्थल के दृश्य में विस्फोट स्थल पर सड़क के पार एक बड़ा गड्ढा दिखाई दिया. जो लगभग 10 फीट गहरा था. एमयूवी पूरी तरह से नष्ट हो गई. बस्तर आईजी ने इसे नक्सलियों की सोची समझी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की टीम का टारगेट कर यह नक्सली हमला किया गया है.

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने घटना का जायजा लेने के लिए रायपुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन की मीटिंग ली. इस मीटिंग में एंटी नक्सल ऑपरेशन और राज्य खुफिया शाखा इकाइयों के अधिकारी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख: इस नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने वीर जवानों की शहादत को नमन किया. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, "दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं" राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने इस हमले की निंदा की और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से बात की है. उन्होंने इस हमले की निंदा की और छत्तीसगढ़ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.सीएम भूपेश बघेल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और गुरुवार को वह वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है और नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम समन्वित तरीके से काम करेंगे और नक्सलवाद को खत्म करेंगे"

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: गर्मियों में इसलिए बढ़ जाते हैं नक्सलियों के हमले !

विपक्ष ने सरकार से इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन की मांग की: इस नक्सली हमले पर विपक्ष ने सरकार से नक्सलियों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. पूर्व सीएम ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए इंटरस्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन का मार्ग अपनाने की बात कही है. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए आखिर किस तरह की रणनीति अपनाती है. क्या इस बार फिर तेज ऑपरेशन की शुरूआत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.