ETV Bharat / bharat

ज्वाइंट कमिश्नर पर एजेंट के जरिए उगाही के आरोप, विजिलेंस जांच के आदेश

दिल्ली पुलिस के एक ज्वाइंट कमिश्नर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई. जिसमें भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस शिकायत पर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं.

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:59 PM IST

ज्वाइंट कमिश्नर पर उगाही के आरोप
ज्वाइंट कमिश्नर पर उगाही के आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक ज्वाइंट कमिश्नर के खिलाफ कुछ एसएचओ की तरफ से भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. यह शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लेकर गृह मंत्रालय तक भेजी गई है. इसमें बताया गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर एजेंट के जरिए एसएचओ से उगाही करते हैं. इतना ही नहीं नोएडा में बन रहे अपने मकान के लिए सामान भिजवाने की भी मांग करते हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस शिकायत पर विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के कई एसएचओ की तरफ से एक शिकायत कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी. इस शिकायत में उन्होंने अपने ज्वाइंट कमिश्नर पर उगाही के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था. शिकायत में बताया गया कि उनकी रेंज के संयुक्त आयुक्त अपने दोनों जिलों के एसएचओ को परेशान करते हैं और किसी न किसी बात पर शो कॉज नोटिस या एक्सप्लेनेशन देते हैं.

शिकायत में कहा गया है कि एक प्राइवेट आदमी जिसका नाम अमित गुप्ता है, उसके द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर पैसों की डिमांड करते हैं. प्रत्येक महीने एसएचओ को पैसे देने के लिए कहा जाता है. रुपये नहीं देने पर उनकी नौकरी खराब करने की धमकी तक दी जाती है.

शिकायत में कहा गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर एसएचओ के पास व्हाट्सएप कॉल कर कहते हैं कि उनका आदमी अमित गुप्ता मिलने आएगा. इसके बाद अमित गुप्ता एसएचओ को अलग-अलग जगह पर मिलकर उनसे अवैध रूप से उगाही करने की धमकी देता है. ज्वाइंट कमिश्नर के डर से एसएचओ उनकी नाजायज मांगों को पूरा करते हैं. शिकायत में कहा गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर की नोएडा में कोठी बन रही है. इसके चलते वह तमाम एसएचओ से कोई न कोई सामान वहां भिजवाने की मांग करते हैं.

कुछ समय पहले जब उनकी शिकायत हुई थी तो उन्होंने अमित गुप्ता को भेजना बंद कर दिया था. लेकिन अब वह अपने स्टाफ ऑफिसर से एसएचओ को कॉल करवा के धमकाते हैं. एसएचओ पर दबाव बनाकर उन्हें घूसखोरी के लिए मजबूर किया जा रहा है.

शिकायत में यह तक कहा गया है कि अधिकारी की पत्नी आईएएस है जिसके चलते उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगर ऐसी शिकायत किसी सिपाही या इंस्पेक्टर की हो तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है. लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ न तो पुलिस अधिकारी और न ही उपराज्यपाल निवास से कोई एक्शन हो रहा है.

पढ़ें- पीक ऑवर के दौरान नहीं लगना चाहिए जाम, कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस को दिए सख्त निर्देश

शिकायत में पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि इस भ्रष्ट अधिकारी से उन्हें बचाया जाए. गृह मंत्रालय की तरफ से यह शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को भेजी गई थी, जिन्होंने इस पूरे मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. विजिलेंस द्वारा पूरे मामले की छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शिकायत में कितनी सच्चाई है. सूत्रों का कहना है कि इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्यवाही होगी.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक ज्वाइंट कमिश्नर के खिलाफ कुछ एसएचओ की तरफ से भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. यह शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लेकर गृह मंत्रालय तक भेजी गई है. इसमें बताया गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर एजेंट के जरिए एसएचओ से उगाही करते हैं. इतना ही नहीं नोएडा में बन रहे अपने मकान के लिए सामान भिजवाने की भी मांग करते हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस शिकायत पर विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के कई एसएचओ की तरफ से एक शिकायत कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी. इस शिकायत में उन्होंने अपने ज्वाइंट कमिश्नर पर उगाही के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था. शिकायत में बताया गया कि उनकी रेंज के संयुक्त आयुक्त अपने दोनों जिलों के एसएचओ को परेशान करते हैं और किसी न किसी बात पर शो कॉज नोटिस या एक्सप्लेनेशन देते हैं.

शिकायत में कहा गया है कि एक प्राइवेट आदमी जिसका नाम अमित गुप्ता है, उसके द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर पैसों की डिमांड करते हैं. प्रत्येक महीने एसएचओ को पैसे देने के लिए कहा जाता है. रुपये नहीं देने पर उनकी नौकरी खराब करने की धमकी तक दी जाती है.

शिकायत में कहा गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर एसएचओ के पास व्हाट्सएप कॉल कर कहते हैं कि उनका आदमी अमित गुप्ता मिलने आएगा. इसके बाद अमित गुप्ता एसएचओ को अलग-अलग जगह पर मिलकर उनसे अवैध रूप से उगाही करने की धमकी देता है. ज्वाइंट कमिश्नर के डर से एसएचओ उनकी नाजायज मांगों को पूरा करते हैं. शिकायत में कहा गया है कि ज्वाइंट कमिश्नर की नोएडा में कोठी बन रही है. इसके चलते वह तमाम एसएचओ से कोई न कोई सामान वहां भिजवाने की मांग करते हैं.

कुछ समय पहले जब उनकी शिकायत हुई थी तो उन्होंने अमित गुप्ता को भेजना बंद कर दिया था. लेकिन अब वह अपने स्टाफ ऑफिसर से एसएचओ को कॉल करवा के धमकाते हैं. एसएचओ पर दबाव बनाकर उन्हें घूसखोरी के लिए मजबूर किया जा रहा है.

शिकायत में यह तक कहा गया है कि अधिकारी की पत्नी आईएएस है जिसके चलते उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगर ऐसी शिकायत किसी सिपाही या इंस्पेक्टर की हो तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है. लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ न तो पुलिस अधिकारी और न ही उपराज्यपाल निवास से कोई एक्शन हो रहा है.

पढ़ें- पीक ऑवर के दौरान नहीं लगना चाहिए जाम, कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस को दिए सख्त निर्देश

शिकायत में पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि इस भ्रष्ट अधिकारी से उन्हें बचाया जाए. गृह मंत्रालय की तरफ से यह शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को भेजी गई थी, जिन्होंने इस पूरे मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. विजिलेंस द्वारा पूरे मामले की छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शिकायत में कितनी सच्चाई है. सूत्रों का कहना है कि इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्यवाही होगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.