नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन पर उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी दो डोज वाली नीति चलती रहेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविशील्ड की तय खुराकों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. दो डोज के बीच 12 सप्ताह के गैप का पालन होता रहेगा.
दो डोज के बीच 84 दिन का गैप आवश्यक
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि दो डोज के बीच 84 दिनों का अंतराल निर्धारित किया गया है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग वैक्सीन को मिलाना प्रोटोकॉल के अंतर्गत नहीं है. यानी आपने कोविशील्ड की पहली डोज ली है, तो दूसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लें. इसी तरह से पहली डोज अगर कोवैक्सीन की ली है, तो दूसरी डोज भी इसी कंपनी की लें. पॉल ने कहा कि मिक्सिंग को लेकर अभी अनुसंधान का कार्य जारी है. इसके क्या परिणाम होंगे, कहना मुश्किल है.
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले यूपी से एक मामला सामने आया था. इसमें कुछ लोगों को अलग-अलग डोज की वैक्सीन दे दी गई थी. तब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है.
वीके पॉल ने कहा कि सरकार तीसरी लहर को लेकर भी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों में अबतक जो भी कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं वो असिम्प्टोमैटिक हैं और गंभीर मामले कम हैं.
दिसंबर तक सभी का टीकाकरण
आईसीएमआर क निदेशक बलराम भार्गव (Balram Bhargava) का कहना है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे पास प्रति दिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त खुराक होंगी. हमें दिसंबर तक सभी के टीकाकरण करने का भरोसा है.
लगातार कम हो रहे हैं मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने कहा है कि 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक सप्ताह से लगातार एक्टिव मामलों में कमी आ रही है. उन्होंने बताया कि एक दिन में एक्टिव केस में 50 प्रतिशत (1.3) लाख मामलों की कमी आई है, जो कि एक पॉजिटिव ट्रेंड है.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (joint secretary Lav Agarwal) ने कहा कि देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 5000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे जिले थे जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे. ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं.
उन्होंने बताया कि विगत 3 मई को देश में 17.13% थे अब वह सिर्फ 6.73% रह गए हैं. सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज़ की गई है. आज एक दिन में देश में 1.3 लाख सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है.
पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16-22 फरवरी के बीच प्रतिदिन देश में 7.7 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे. अब हम लगभग 20 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं. अब तक हम देश में कुल 34.67 करोड़ टेस्ट कर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में पॉजिटिविटी रेट 6.62% दर्ज की गई है. देश में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है,
अब तक देश में 21.6 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 15.48 करोड़ डोज, हेल्थकेयर को 1.67 करोड़ डोज और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.42 करोड़ डोज, 18-44 आयु वर्ग को 2.03 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं,
पढ़ें - कोरोना के इलाज के लिए एली लिली को डीसीजीआई की इमरजेंसी अप्रूवल
सामुदायिक स्तर पर जागरूकता जरूरी
जिलों में पाबंदियों में ढील दिए जाने के बारे में केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसे जिलों में एक हफ्ते तक संक्रमण दर पांच फीसदी से कम होनी चाहिए, 70 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का टीकाकरण हो जाना चाहिए और कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार करने के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता होनी चाहिए.