शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन चार मरीजों ने दम तोड़ दिया. चारों मृतकों की उम्र 50, 58, 65 और 81 साल थी.
छुट्टी के चलते रविवार को प्रदेश में 1,716 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 137 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. रविवार को कांगड़ा में 34, शिमला 26, मंडी 23, हमीरपुर 14, सिरमौर 11, बिलासपुर नौ, सोलन सात, कुल्लू छह, चंबा पांच और ऊना में दो लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 176 मरीजों ने कोरोना को मात दी. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1764 पहुंच गई है.
फरवरी में कोरोना मुक्त, अप्रैल में बुलेट की रफ्तार से बढ़ोतरी: बता दें कि अप्रैल के पहले वीक में ही 1936 केस सामने आ चुके हैं. प्रदेश में आज रविवार शाम तक 1764 एक्टिव केस हो चुके हैं. गौरतलब है कि फरवरी की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुका था.
पॉजिटिविटी रेट चरम पर: प्रदेश टेस्टिंग कम होने पर आंकड़े कम जरूर आ रहे हैं, लेकिन पॉजिटिविटि रेट 5 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. जिस दिन नए केस 300 से अधिक आ रहे हैं उस दिन पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के अधिक भी पहुंच रहा है. यानी अगर 100 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं तो 7 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हिमाचल में ये अब तक की सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस, हिमाचल भी शामिल: देश के 5 राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस आ रहे हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश भी शामिल है. जिस हिसाब से अप्रैल महीने में नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में रोजाना 5 प्रतिशत से ज्यादा नए केस हिमाचल से मिल रहे हैं. जो बताता है कि प्रदेश में कोरोना के मामलों की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ी है.
Read Also- हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें, 137 नए मामले