नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38,353 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान में संक्रमण के कारण 497 लोगों की मौत हुई.
मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गई है.
आईसीएमआर के मुताबिक, 10 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए 48,50,56,507 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें मंगलवार के 17,77,962 परीक्षण शामिल हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900)डोज़ उपलब्ध है.
मिजोरम में 863 नए केस
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोविड के 863 नए मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 46,320 हो गई, इसके अलावा मंगलवार को 171 मौतें हुईं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. मंगलवार को राज्य में 419 मामले दर्ज किए गए, जो 11 जून के बाद से लगभग दो महीनों में सबसे अधिक हैं.