नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 533 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. बुधवार को कोरोना वायरस के 42,625 नए मामले दर्ज किए गए थे और 562 मौतें हुई थीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 41,726 मरीज रिकवर हुए हैं और वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,11,076 है. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,18,12,114 हो गए हैं और कुल मौतों की संख्या 4,26,290 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 पहुंच गया है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,64,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,48,93,363 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.