ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना के मामलों में आई कमी, 1.68 लाख नए केस दर्ज - भारत में कोविड-19

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.68 लाख से ज्यादा नए मामले (new cases of Corona) सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 1:31 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में कमी आई है. एक दिन में मामलों की संख्या 1,68,063 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 35,875,790 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,461 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले 4,461 हो गई है. वहीं, इनमें से 1,711 लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये गए हैं, जो कि 1,247 मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, 24 घंटे में और 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 4,84,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मामले एक दिन में 97827 हो गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है. अब तक 34570131 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

पढ़ें : कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 टीके लगाए गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 1,52,89,70,294 लोगों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल एक दिन में 15,79,928 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए लिये गए हैं. अब तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए DDMA लगातार सख्ती कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर तिहाड़ जेल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में अब तक 66 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली की जेलों में कोरोना केस

दिल्ली की तिहाड़ जेल में 10 जनवरी तक कुल 66 कैदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 9 जनवरी तक यहां 46 कैदी संक्रमित थे यानी एक दिन में यहां 20 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना की चपेट में आने वाले स्टाफ की संख्या बढ़कर 48 पहुंच गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी की रात तक तिहाड़ जेल में 42 कैदी संक्रमित पाए गए. नौ जनवरी को यह संख्या 29 थी. यानी तिहाड़ जेल में एक दिन में 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मंडोली जेल में अब तक 24 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि रोहिणी जेल में अब भी कैदी कोरोना से बचे हुए हैं.

तिहाड़ जेल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है. अब तक तिहाड़ के कुल 48 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीती सात जनवरी को यह आंकड़ा 28 था. तिहाड़ जेल के डीजी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में 34 स्टाफ संक्रमित हुए हैं. वहीं रोहिणी में छह और मंडोली के आठ स्टाफ कोरोना पीड़ित हुए हैं. हालांकि, नौ जनवरी को जेल प्रशासन से मिले आंकड़े के अनुसार, रोहिणी में 12 जेल स्टाफ पीड़ित बताए गए थे जो अगले दिन आठ बताए गए जिसके बारे में तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि यह एक केल्कुलेटिंग मिस्टेक थी.

बता दें कि भारत में सोमवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए, जो पिछले 227 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे. देश में संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर 3,57,07,727 मामले हो गए थे. मंत्रालय के अनुसार, देश में 146 मरीजों की मौत हुई थी. देश में इस महामारी से अब तक 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में कमी आई है. एक दिन में मामलों की संख्या 1,68,063 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 35,875,790 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. देश के 27 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,461 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले 4,461 हो गई है. वहीं, इनमें से 1,711 लोग स्वस्थ होकर घर या विदेश लौट गए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये गए हैं, जो कि 1,247 मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, 24 घंटे में और 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 4,84,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मामले एक दिन में 97827 हो गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है. अब तक 34570131 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

पढ़ें : कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 टीके लगाए गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 1,52,89,70,294 लोगों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल एक दिन में 15,79,928 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए लिये गए हैं. अब तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए DDMA लगातार सख्ती कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर तिहाड़ जेल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में अब तक 66 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली की जेलों में कोरोना केस

दिल्ली की तिहाड़ जेल में 10 जनवरी तक कुल 66 कैदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 9 जनवरी तक यहां 46 कैदी संक्रमित थे यानी एक दिन में यहां 20 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना की चपेट में आने वाले स्टाफ की संख्या बढ़कर 48 पहुंच गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी की रात तक तिहाड़ जेल में 42 कैदी संक्रमित पाए गए. नौ जनवरी को यह संख्या 29 थी. यानी तिहाड़ जेल में एक दिन में 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मंडोली जेल में अब तक 24 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि रोहिणी जेल में अब भी कैदी कोरोना से बचे हुए हैं.

तिहाड़ जेल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है. अब तक तिहाड़ के कुल 48 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीती सात जनवरी को यह आंकड़ा 28 था. तिहाड़ जेल के डीजी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में 34 स्टाफ संक्रमित हुए हैं. वहीं रोहिणी में छह और मंडोली के आठ स्टाफ कोरोना पीड़ित हुए हैं. हालांकि, नौ जनवरी को जेल प्रशासन से मिले आंकड़े के अनुसार, रोहिणी में 12 जेल स्टाफ पीड़ित बताए गए थे जो अगले दिन आठ बताए गए जिसके बारे में तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि यह एक केल्कुलेटिंग मिस्टेक थी.

बता दें कि भारत में सोमवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए, जो पिछले 227 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले थे. देश में संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर 3,57,07,727 मामले हो गए थे. मंत्रालय के अनुसार, देश में 146 मरीजों की मौत हुई थी. देश में इस महामारी से अब तक 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.