मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के चंदनवाड़ी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कोविड-19 से संक्रमित एक वरिष्ठ नागरिक को 11 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा. लंबे इंतजार के बाद बुजुर्ग ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचे.
एक तरफ ठाणे नगर निगम प्रशासन का कहना है कि कोविड मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी ओर, 76 वर्षीय बुजुर्ग नागरिक को 11 घंटे तक एम्बुलेंस आने का इंतजार करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास नगर निगम के वॉर रूम को इसकी जानकारी दी गई. बुजुर्ग संक्रमित के परिजनों ने ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए एंबुलेंस की मांग की थी. लेकिन 11 घंटे के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन बुजुर्ग को ऑटो से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.
पढ़ें : कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों का आंकड़ा लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इन दिनों ठाणे में भी हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं.