ETV Bharat / bharat

देश में 24 घंटे में आए 38 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस - नए कोरोना केस

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination) तेजी से चलाया जा रहा है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:20 AM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना (COVID19) के 38,792 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हुई. 624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसी के साथ 41,000 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,04,720 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है.

  • India reports 38,792 new #COVID19 cases, 41,000 recoveries, and 624 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry

    Total cases: 3,09,46,074
    Total recoveries: 3,01,04,720
    Active cases: 4,29,946
    Death toll: 4,11,408

    Total vaccinated: 38,76,97,935 (37,14,441 in last 24 hrs) pic.twitter.com/wroOjdz1hc

    — ANI (@ANI) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (CovidVaccine) का आंकड़ा 38,76,97,935 हुआ.

ICMR के आंकड़ें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,15,501 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,59,73,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

  • Delhi reports 76 new #COVID cases (positivity rate - 0.11%), 84 recoveries, and 02 deaths in the last 24 hours.

    Active cases: 683
    Total recoveries: 14,35,204
    Death toll: 25,020 pic.twitter.com/QJD7RQVVPU

    — ANI (@ANI) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में 76 नए मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 नए मामले आए हैं. वहीं, 84 रिकवरी हुईं और दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई.

सक्रिय मामले: 683

कुल रिकवरी: 14,35,204

कुल मौतें: 25,020

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 468 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,170 है जिसमें 5,063 सक्रिय मामले, 19,994 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 113 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/FBcIFVsbXm

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिजोरम में 468 नए मामले
सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 468 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,170 है, जिसमें 5,063 सक्रिय मामले, 19,994 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 113 मौतें शामिल हैं.

राजस्थान में कप्पा वेरिएंट के 11 मामले
राजस्थान में कोरोना के कप्पा वेरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में भी इस वेरिएंट के मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की इससे मौत भी हो चुकी है.

केरल में इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन
केरल में 17 और 18 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. कल ही राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. बता दें कि केरल में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण पर बोले विशेषज्ञ, दिसंबर का लक्ष्य पाने को बढ़ाना होगा वैक्सीनेशन

वहीं, मंगलवार (13 जून, 2020) को भारत में कोरोना के 32,906 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हो गई थी. 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784 थी. बीते दिन तक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 थी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना (COVID19) के 38,792 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हुई. 624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसी के साथ 41,000 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,04,720 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है.

  • India reports 38,792 new #COVID19 cases, 41,000 recoveries, and 624 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry

    Total cases: 3,09,46,074
    Total recoveries: 3,01,04,720
    Active cases: 4,29,946
    Death toll: 4,11,408

    Total vaccinated: 38,76,97,935 (37,14,441 in last 24 hrs) pic.twitter.com/wroOjdz1hc

    — ANI (@ANI) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (CovidVaccine) का आंकड़ा 38,76,97,935 हुआ.

ICMR के आंकड़ें
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,15,501 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,59,73,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

  • Delhi reports 76 new #COVID cases (positivity rate - 0.11%), 84 recoveries, and 02 deaths in the last 24 hours.

    Active cases: 683
    Total recoveries: 14,35,204
    Death toll: 25,020 pic.twitter.com/QJD7RQVVPU

    — ANI (@ANI) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में 76 नए मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 नए मामले आए हैं. वहीं, 84 रिकवरी हुईं और दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई.

सक्रिय मामले: 683

कुल रिकवरी: 14,35,204

कुल मौतें: 25,020

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 468 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,170 है जिसमें 5,063 सक्रिय मामले, 19,994 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 113 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/FBcIFVsbXm

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिजोरम में 468 नए मामले
सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 468 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,170 है, जिसमें 5,063 सक्रिय मामले, 19,994 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 113 मौतें शामिल हैं.

राजस्थान में कप्पा वेरिएंट के 11 मामले
राजस्थान में कोरोना के कप्पा वेरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में भी इस वेरिएंट के मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की इससे मौत भी हो चुकी है.

केरल में इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन
केरल में 17 और 18 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. कल ही राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. बता दें कि केरल में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और हर रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण पर बोले विशेषज्ञ, दिसंबर का लक्ष्य पाने को बढ़ाना होगा वैक्सीनेशन

वहीं, मंगलवार (13 जून, 2020) को भारत में कोरोना के 32,906 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हो गई थी. 2,020 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,10,784 थी. बीते दिन तक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,778 थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.