हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 70,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 3,921 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 3,74,305 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1,19,501 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 है.