ETV Bharat / bharat

देश में कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस - ऑक्सीजन की किल्लत जारी

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव
author img

By

Published : May 4, 2021, 6:30 AM IST

Updated : May 4, 2021, 10:57 PM IST

22:56 May 04

22:53 May 04

ओडिशा ने अपनी सीमा बंद की

कोरोना महामारी को देखते हुए ओडिशा ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है.

21:33 May 04

पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी

पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी
पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच 15 मई तक लागू की गई पाबंदियों के तहत कारोबारियों को कुछ छूट दी है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पाबंदियों के दौरान लोगों को पैदल व साइकिल पर जाने की अनुमति होगी. चार पहिया व दोपहिया वाहन चालक को केवल ड्यूटी पर उसके आई कार्ड के साथ ही जाने की अनुमति होगी.

21:30 May 04

दीपिका को हुआ कोरोना

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कोरोना संक्रमित हो गई हैं. फिलहाल उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इससे पहले उनके माता-पिता और छोटी बहनअनिशा पादुकोण कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. 

17:36 May 04

पुजारी प्रधान नारायण
पुजारी प्रधान नारायण

17:23 May 04

तिरुमला तिरुपति के पूर्व पुजारी का निधन

तिरुमला तिरुपति देवविमानम के पूर्व पुजारी प्रधान नारायण देवकितुलु का कोरोना के कारन निधन हो गया. उन्हें हाल ही में कोरोना संकर्मित होने के बाद SVIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर सीएम जगन मोहन रेड्डी ने संवेदना व्यक्त की है.

12:14 May 04

  • आज कोरोना के 12,563 नए मरीज आए हैं और 11,730 डिस्चार्ज हुए हैं। 21 अप्रैल को सक्रिय मामलों में हम 7 वें नंबर पर थे आज 13वें नंबर पर आ गए हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 26% से 19 % हो गई है। रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 85% से अधिक हो गई है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा #COVID19 pic.twitter.com/SOchdAYiD9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, आज कोरोना के 12,563 नए मरीज आए हैं और 11,730 डिस्चार्ज हुए हैं. 21 अप्रैल को सक्रिय मामलों में हम 7 वें नंबर पर थे आज 13वें नंबर पर आ गए हैं. पॉजिटिविटी रेट घटकर 26% से 19 % हो गई है. रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 85% से अधिक हो गई है.

12:14 May 04

  • वैक्सीन और रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन की कमी हो रही है। अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। जब वैक्सीन आएगी तभी दे पाएंगे: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री https://t.co/6UnplGi7CZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब में हर दिन पॉजिटिविटी और मौतें बढ़ रही हैं. पहले बहुत हल्के लक्षण होते थे, लेकिन अब जो लोग आ रहे हैं वे लेबलृ-2 पर ही आ रहे हैं. दिल्ली और आसपास के राज्यों के लोग यहां आ रहे हैं. ग्राामीण इलाकों में भी मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. 

वैक्सीन और रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही है. ऑक्सीजन की कमी हो रही है. अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा. फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. जब वैक्सीन आएगी तभी दे पाएंगे.

12:14 May 04

  • लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/WIVrCmaC8C

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की.

12:14 May 04

  • दिल्ली: द्वारका सेक्टर-6 के राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर लोग कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए लाइन में खड़े हैं। यहां 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। pic.twitter.com/fy3mfHs7ae

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-6 के राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर लोग कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए लाइन में खड़े हैं. यहां 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

12:14 May 04

  • तेलंगाना में कल #COVID19 के 6,876 नए मामले सामने आए। 7,432 लोग डिस्चार्ज हुए और 59 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

    सक्रिय मामले: 79,520 pic.twitter.com/toF6q6IBDY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना में कल कोरोना के 6,876 नए मामले सामने आए. 7,432 लोग डिस्चार्ज हुए और 59 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले: 79,520.

12:14 May 04

उत्तराखंड के चार धाम के कपाट खुलने के साथ मंदिरों में कोरोना को लेकर जारी SOP के मुताबिक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में केवल रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी ही जाएंगे. सभी की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है.

12:14 May 04

  • आज शाम थाना कटघर क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया था। उसने पुलिस के साथ बदतमीजी और मारपीट की और मौके से फरार हो गया। मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो और CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी: मुरादाबाद सिटी SP, उत्तर प्रदेश
    (3.5) pic.twitter.com/eBiGcgwZPS

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सिटी SP ने कहा, आज शाम थाना कटघर क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया था. उसने पुलिस के साथ बदतमीजी और मारपीट की और मौके से फरार हो गया. मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो और CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

12:14 May 04

तेलंगाना में कोविड-19 के 6,876 नए मामले, 59 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 6,876 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.63 लाख के पार चले गए, जबकि 59 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,476 पर पहुंच गई.

एक सरकारी बुलेटिन में तीन मई को रात आठ बजे तक की जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,029, मेडचल मल्काजगिरी में 502 और रंगारेड्डी में 387 मामले आए.

राज्य में संक्रमण के कुल 4,63,361 मामले आ चुके हैं जबकि 7,432 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,81,365 हो गई है.

राज्य में 79,520 मरीज उपचाराधीन हैं और सोमवार को कोविड-19 के लिए 71,000 नमूनों की जांच की गई.

राज्य में मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 82.30 प्रतिशत है.

09:49 May 04

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है.

09:49 May 04

श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू

  • Jammu & Kashmir: 'Corona curfew' remains imposed in Srinagar, in view of rising COVID19 cases; essential services allowed

    Lockdown is imposed in four districts -Srinagar, Jammu, Baramulla and Budgam till May 6 pic.twitter.com/KnIqGXPImJ

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई को शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है.

09:34 May 04

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/2yLATIOKQA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:34 May 04

24 घंटे में 3.57 लाख नए केस

  • India reports 3,57,229 new COVID19 cases, 3,20,289 discharges and 3,449 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,02,82,833
    Total recoveries: 1,66,13,292
    Death toll: 2,22,408
    Active cases: 34,47,133

    Total vaccination: 15,89,32,921 pic.twitter.com/Zr1mimN4vH

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.

09:34 May 04

120 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ छह टैंकरों को लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली के आईसीडी ओखला पहुंची.

09:34 May 04

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू

  • मध्य प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है। #COVID19 pic.twitter.com/8OLRts1Q4J

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है.

09:34 May 04

  • Delhi: A long queue of people in front of the vaccination centre at Govt. Girls Senior Secondary School, Nand Nagari as inoculation of 18-44 age group is underway pic.twitter.com/jA7t8Q8kED

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की नंद नगरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है.

09:34 May 04

  • #WATCH Police in Ambala punished people who were found violating the complete #COVID19 lockdown imposed in the state & made them do sit-ups on the roads today morning. Police say, the violators were let off with warning

    7-day complete lockdown is imposed in Haryana till May 10 pic.twitter.com/x20WEWli8p

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा की अंबाला पुलिस ने सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया. पुलिस ने बताया, ये लोग मानते नहीं हैं. हम सुबह से घूम रहे हैं. इनको लॉकडाउन के लिए समझाया जा रहा है. आज इनको चेतावनी दे दी गई है. अगली बार इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

09:25 May 04

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे.

09:25 May 04

मुरादाबाद की तस्वीरें

  • Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till 7 am on May 6

    Visuals from Moradabad and Kanpur pic.twitter.com/dbzhNE3cx8

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. 

09:25 May 04

  • "Jagmohan Ji’s demise is a monumental loss for our nation. He was an exemplary administrator & a renowned scholar. He always worked towards the betterment of India. His ministerial tenure was marked by innovative policymaking. Condolences to his family & admirers," tweets PM Modi pic.twitter.com/1riUVjogZ5

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

09:25 May 04

कानपुर में कोरोना कर्फ्यू जारी

  • Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till 7 am on May 6

    Visuals from Moradabad and Kanpur pic.twitter.com/dbzhNE3cx8

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना कर्फ्यू जारी है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.

09:25 May 04

  • An Indian Air Force aircraft reached Chennai, Tamil Nadu early morning today with 450 oxygen cylinders each of capacity 46.6 ltr from the United Kingdom pic.twitter.com/VTdPYfi9sl

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु के यूनाइटेड किंगडम से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचा.

09:25 May 04

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,556 है, जिसमें 1,427 सक्रिय मामले, 5,112 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं. 

06:28 May 04

ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी

ADCP नोएडा रणविजय सिंह ने बताया, एक व्यक्ति सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन मास्क और ऑक्सीजन रेगुलेटर काफी ऊंचे दाम पर बेचकर कालाबाजारी कर रहा था. हम वहां गए और आरोपी को गिरफ़्तार किया. आरोपी हापुड़ का रहने वाला है. हमने उसके पास से 6 रेगुलेटर और 20 ऑक्सीजन मास्क बरामद किए हैं.

06:27 May 04

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस अधिकारियों समेत प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर लोगों को कोरोना संक्रमण के संदर्भ में जागरूक करते हुए नज़र आए.

06:27 May 04

हरियाणा के रोहतक में एक उद्योगपति की मदद से 50 बेड के कोविड सेंटर को खोला गया है. रोहतक के जिलाधिकारी ने बताया, इस सेंटर में बेड की व्यवस्था है. अभी ऑक्सीजन और स्टाफ की कमी है. हमारी कोशिश है कि हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए यह सेंटर तैयार हो जाएं.

06:25 May 04

हरियाणा में 18-44 वर्ष के बीच के लोगों का वैक्सीनेशन

अंबाला के नन्यौला इलाके में 18-44 वर्ष के बीच के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. अंबाला से विधायक असीम गोयल ने बताया, आज हमने कैंप का आयोजन किया है. 18-44 साल के लोगों को 300 वैक्सीन की डोज़ देंगे. 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का टीकाकरण बिना पंजीकरण के हो रहा है.

06:24 May 04

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना स्थिति को देश और प्रदेश के अंदर डर की तरह बनाने के प्रयास हुए हैं. कोरोना के दौरान नकारात्मक चीजों और सूचनाओं ने भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया है.

06:22 May 04

उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 50,000 के पार

उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा, राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 50,000 के पार हो गई हैं. आज केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 2 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ हमारे पास पहुंच रही है. कल हमारे पास 1,20,000 वैक्सीन की डोज़ और पहुंचेगी.

06:20 May 04

'18-44 साल के लोगों को 5 मई से देंगे वैक्सीन की डोज़'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम राज्य में 18-44 साल के लोगों को 5 मई से वैक्सीन की डोज़ देंगे. सबको वैक्सीन मुफ्त में लगाएंगे. पत्रकारों को भी अलग से सत्रों का आयोजन कर वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी. वैक्सीन खरीदने के ऑर्डर हमने दे दिए हैं.

06:20 May 04

रोजाना औसतन 200 लोगों को दी जा रही वैक्सीन की डोज़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बढ़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाने वैक्सीन सेंटर में आ रहे हैं. एक डॉक्टर ने बताया, यहां हम हर रोज औसतन 200 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगा रहे हैं. वैक्सीन आपको पूरी तरह से सुरक्षा देगी.

06:19 May 04

अहमदाबाद में कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन के 19 कोच तैयार

अहमदाबाद रेलवे के डिविजनल मैनेजर ने कहा, अहमदाबाद नगर निगम और रेलवे द्वारा हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन के 19 कोच तैयार किए हैं. जिन मरीजों को अस्पताल और ICU की ज़रूरत नहीं है, उन मरीजों को इन कोच में रखेंगे. हर कोच में 16 मरीज रखेंगे. कोच में कूलर की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

06:00 May 04

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिससे देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई. देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है. सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं. वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.  

देश में सोमवार को 3.68 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,417 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.

22:56 May 04

22:53 May 04

ओडिशा ने अपनी सीमा बंद की

कोरोना महामारी को देखते हुए ओडिशा ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है.

21:33 May 04

पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी

पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी
पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच 15 मई तक लागू की गई पाबंदियों के तहत कारोबारियों को कुछ छूट दी है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पाबंदियों के दौरान लोगों को पैदल व साइकिल पर जाने की अनुमति होगी. चार पहिया व दोपहिया वाहन चालक को केवल ड्यूटी पर उसके आई कार्ड के साथ ही जाने की अनुमति होगी.

21:30 May 04

दीपिका को हुआ कोरोना

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कोरोना संक्रमित हो गई हैं. फिलहाल उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इससे पहले उनके माता-पिता और छोटी बहनअनिशा पादुकोण कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. 

17:36 May 04

पुजारी प्रधान नारायण
पुजारी प्रधान नारायण

17:23 May 04

तिरुमला तिरुपति के पूर्व पुजारी का निधन

तिरुमला तिरुपति देवविमानम के पूर्व पुजारी प्रधान नारायण देवकितुलु का कोरोना के कारन निधन हो गया. उन्हें हाल ही में कोरोना संकर्मित होने के बाद SVIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर सीएम जगन मोहन रेड्डी ने संवेदना व्यक्त की है.

12:14 May 04

  • आज कोरोना के 12,563 नए मरीज आए हैं और 11,730 डिस्चार्ज हुए हैं। 21 अप्रैल को सक्रिय मामलों में हम 7 वें नंबर पर थे आज 13वें नंबर पर आ गए हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 26% से 19 % हो गई है। रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 85% से अधिक हो गई है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा #COVID19 pic.twitter.com/SOchdAYiD9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, आज कोरोना के 12,563 नए मरीज आए हैं और 11,730 डिस्चार्ज हुए हैं. 21 अप्रैल को सक्रिय मामलों में हम 7 वें नंबर पर थे आज 13वें नंबर पर आ गए हैं. पॉजिटिविटी रेट घटकर 26% से 19 % हो गई है. रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 85% से अधिक हो गई है.

12:14 May 04

  • वैक्सीन और रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन की कमी हो रही है। अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। जब वैक्सीन आएगी तभी दे पाएंगे: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री https://t.co/6UnplGi7CZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब में हर दिन पॉजिटिविटी और मौतें बढ़ रही हैं. पहले बहुत हल्के लक्षण होते थे, लेकिन अब जो लोग आ रहे हैं वे लेबलृ-2 पर ही आ रहे हैं. दिल्ली और आसपास के राज्यों के लोग यहां आ रहे हैं. ग्राामीण इलाकों में भी मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. 

वैक्सीन और रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही है. ऑक्सीजन की कमी हो रही है. अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा. फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. जब वैक्सीन आएगी तभी दे पाएंगे.

12:14 May 04

  • लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/WIVrCmaC8C

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की.

12:14 May 04

  • दिल्ली: द्वारका सेक्टर-6 के राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर लोग कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए लाइन में खड़े हैं। यहां 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। pic.twitter.com/fy3mfHs7ae

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-6 के राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर लोग कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए लाइन में खड़े हैं. यहां 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

12:14 May 04

  • तेलंगाना में कल #COVID19 के 6,876 नए मामले सामने आए। 7,432 लोग डिस्चार्ज हुए और 59 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

    सक्रिय मामले: 79,520 pic.twitter.com/toF6q6IBDY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना में कल कोरोना के 6,876 नए मामले सामने आए. 7,432 लोग डिस्चार्ज हुए और 59 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले: 79,520.

12:14 May 04

उत्तराखंड के चार धाम के कपाट खुलने के साथ मंदिरों में कोरोना को लेकर जारी SOP के मुताबिक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में केवल रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी ही जाएंगे. सभी की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है.

12:14 May 04

  • आज शाम थाना कटघर क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया था। उसने पुलिस के साथ बदतमीजी और मारपीट की और मौके से फरार हो गया। मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो और CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी: मुरादाबाद सिटी SP, उत्तर प्रदेश
    (3.5) pic.twitter.com/eBiGcgwZPS

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सिटी SP ने कहा, आज शाम थाना कटघर क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया था. उसने पुलिस के साथ बदतमीजी और मारपीट की और मौके से फरार हो गया. मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो और CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

12:14 May 04

तेलंगाना में कोविड-19 के 6,876 नए मामले, 59 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 6,876 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.63 लाख के पार चले गए, जबकि 59 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,476 पर पहुंच गई.

एक सरकारी बुलेटिन में तीन मई को रात आठ बजे तक की जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,029, मेडचल मल्काजगिरी में 502 और रंगारेड्डी में 387 मामले आए.

राज्य में संक्रमण के कुल 4,63,361 मामले आ चुके हैं जबकि 7,432 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,81,365 हो गई है.

राज्य में 79,520 मरीज उपचाराधीन हैं और सोमवार को कोविड-19 के लिए 71,000 नमूनों की जांच की गई.

राज्य में मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 82.30 प्रतिशत है.

09:49 May 04

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है.

09:49 May 04

श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू

  • Jammu & Kashmir: 'Corona curfew' remains imposed in Srinagar, in view of rising COVID19 cases; essential services allowed

    Lockdown is imposed in four districts -Srinagar, Jammu, Baramulla and Budgam till May 6 pic.twitter.com/KnIqGXPImJ

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई को शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है.

09:34 May 04

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/2yLATIOKQA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:34 May 04

24 घंटे में 3.57 लाख नए केस

  • India reports 3,57,229 new COVID19 cases, 3,20,289 discharges and 3,449 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 2,02,82,833
    Total recoveries: 1,66,13,292
    Death toll: 2,22,408
    Active cases: 34,47,133

    Total vaccination: 15,89,32,921 pic.twitter.com/Zr1mimN4vH

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.

09:34 May 04

120 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ छह टैंकरों को लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली के आईसीडी ओखला पहुंची.

09:34 May 04

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू

  • मध्य प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है। #COVID19 pic.twitter.com/8OLRts1Q4J

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है.

09:34 May 04

  • Delhi: A long queue of people in front of the vaccination centre at Govt. Girls Senior Secondary School, Nand Nagari as inoculation of 18-44 age group is underway pic.twitter.com/jA7t8Q8kED

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की नंद नगरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है.

09:34 May 04

  • #WATCH Police in Ambala punished people who were found violating the complete #COVID19 lockdown imposed in the state & made them do sit-ups on the roads today morning. Police say, the violators were let off with warning

    7-day complete lockdown is imposed in Haryana till May 10 pic.twitter.com/x20WEWli8p

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा की अंबाला पुलिस ने सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया. पुलिस ने बताया, ये लोग मानते नहीं हैं. हम सुबह से घूम रहे हैं. इनको लॉकडाउन के लिए समझाया जा रहा है. आज इनको चेतावनी दे दी गई है. अगली बार इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

09:25 May 04

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे.

09:25 May 04

मुरादाबाद की तस्वीरें

  • Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till 7 am on May 6

    Visuals from Moradabad and Kanpur pic.twitter.com/dbzhNE3cx8

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. 

09:25 May 04

  • "Jagmohan Ji’s demise is a monumental loss for our nation. He was an exemplary administrator & a renowned scholar. He always worked towards the betterment of India. His ministerial tenure was marked by innovative policymaking. Condolences to his family & admirers," tweets PM Modi pic.twitter.com/1riUVjogZ5

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

09:25 May 04

कानपुर में कोरोना कर्फ्यू जारी

  • Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till 7 am on May 6

    Visuals from Moradabad and Kanpur pic.twitter.com/dbzhNE3cx8

    — ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना कर्फ्यू जारी है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लगाए गए आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.

09:25 May 04

  • An Indian Air Force aircraft reached Chennai, Tamil Nadu early morning today with 450 oxygen cylinders each of capacity 46.6 ltr from the United Kingdom pic.twitter.com/VTdPYfi9sl

    — ANI (@ANI) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु के यूनाइटेड किंगडम से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सुबह चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचा.

09:25 May 04

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,556 है, जिसमें 1,427 सक्रिय मामले, 5,112 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं. 

06:28 May 04

ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी

ADCP नोएडा रणविजय सिंह ने बताया, एक व्यक्ति सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन मास्क और ऑक्सीजन रेगुलेटर काफी ऊंचे दाम पर बेचकर कालाबाजारी कर रहा था. हम वहां गए और आरोपी को गिरफ़्तार किया. आरोपी हापुड़ का रहने वाला है. हमने उसके पास से 6 रेगुलेटर और 20 ऑक्सीजन मास्क बरामद किए हैं.

06:27 May 04

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस अधिकारियों समेत प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर लोगों को कोरोना संक्रमण के संदर्भ में जागरूक करते हुए नज़र आए.

06:27 May 04

हरियाणा के रोहतक में एक उद्योगपति की मदद से 50 बेड के कोविड सेंटर को खोला गया है. रोहतक के जिलाधिकारी ने बताया, इस सेंटर में बेड की व्यवस्था है. अभी ऑक्सीजन और स्टाफ की कमी है. हमारी कोशिश है कि हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए यह सेंटर तैयार हो जाएं.

06:25 May 04

हरियाणा में 18-44 वर्ष के बीच के लोगों का वैक्सीनेशन

अंबाला के नन्यौला इलाके में 18-44 वर्ष के बीच के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. अंबाला से विधायक असीम गोयल ने बताया, आज हमने कैंप का आयोजन किया है. 18-44 साल के लोगों को 300 वैक्सीन की डोज़ देंगे. 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का टीकाकरण बिना पंजीकरण के हो रहा है.

06:24 May 04

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना स्थिति को देश और प्रदेश के अंदर डर की तरह बनाने के प्रयास हुए हैं. कोरोना के दौरान नकारात्मक चीजों और सूचनाओं ने भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया है.

06:22 May 04

उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 50,000 के पार

उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा, राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 50,000 के पार हो गई हैं. आज केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 2 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ हमारे पास पहुंच रही है. कल हमारे पास 1,20,000 वैक्सीन की डोज़ और पहुंचेगी.

06:20 May 04

'18-44 साल के लोगों को 5 मई से देंगे वैक्सीन की डोज़'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम राज्य में 18-44 साल के लोगों को 5 मई से वैक्सीन की डोज़ देंगे. सबको वैक्सीन मुफ्त में लगाएंगे. पत्रकारों को भी अलग से सत्रों का आयोजन कर वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी. वैक्सीन खरीदने के ऑर्डर हमने दे दिए हैं.

06:20 May 04

रोजाना औसतन 200 लोगों को दी जा रही वैक्सीन की डोज़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बढ़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाने वैक्सीन सेंटर में आ रहे हैं. एक डॉक्टर ने बताया, यहां हम हर रोज औसतन 200 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगा रहे हैं. वैक्सीन आपको पूरी तरह से सुरक्षा देगी.

06:19 May 04

अहमदाबाद में कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन के 19 कोच तैयार

अहमदाबाद रेलवे के डिविजनल मैनेजर ने कहा, अहमदाबाद नगर निगम और रेलवे द्वारा हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन के 19 कोच तैयार किए हैं. जिन मरीजों को अस्पताल और ICU की ज़रूरत नहीं है, उन मरीजों को इन कोच में रखेंगे. हर कोच में 16 मरीज रखेंगे. कोच में कूलर की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

06:00 May 04

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिससे देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई. देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है. सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं. वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.  

देश में सोमवार को 3.68 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,417 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.

Last Updated : May 4, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.