ETV Bharat / bharat

24 घंटे में मिले 1.61 लाख नए मरीज, 879 की गई जान - कोरोना केसस

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:57 PM IST

22:53 April 13

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,984 नए मामले, 18 लोगों की मौत

चेन्नई : तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नये मामले सामने आए, जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नये मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा कोविड-19 का एक मरीज भी शामिल है.

22:52 April 13

गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद : गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,690 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,60,206 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,922 पर पहुंच गई.

20:23 April 13

रायपुर इंडोर स्टेडियम को बनाया कोविड अस्पताल, 370 बेड की सुविधा

छत्तीसगढ़: बढ़ते कोविड मामलों के चलते रायपुर इंडोर स्टेडियम को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए थे कि इंडोर स्टेडियम को ऑक्सीजन सुविधा के साथ तैयार किया जाए. हमने 370 बेड की सुविधा तैयार की है.

18:52 April 13

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,826 नए मामले

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,826 नए मामले सामने आए हैं. 3,518 लोग डिस्चार्ज हुए और 65 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

कुल मामले 2,91,043 

कुल डिस्चार्ज 2,24,078 

सक्रिय मामले 61,062 

कुल मृत्यु 5,903

18:50 April 13

मास्क न पहनने पर दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वाड ने 515 यात्रियों पर लगाया जुर्माना

दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वाड ने 515 यात्रियों पर मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया.

18:50 April 13

उत्तराखंड में 1,925 नए कोरोना के मामले

उत्तराखंड में 1,925 नए कोरोना के मामले दर्ज़ किए गए जिसमें देहरादून में 775 और हरिद्वार में 594 मामले शामिल हैं. कुल मामलों की संख्या 1,12,071 हो गई है.

18:49 April 13

केरल में 7,515 नए कोरोना के मामले

आज केरल में 7,515 नए कोरोना के मामले सामने आए है, वहीं 2,959 रिकवरी और 20 मौतें दर्ज़ की गई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 52,132 है.

17:37 April 13

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 18,021 नए मामले, 85 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी. कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 85 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आये हैं जबकि 85 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है.

प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 7,23,582 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,980 है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,474 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. अब तक उपचार के बाद 6,18,293 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

17:36 April 13

जम्मू में एक महीने में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या सात गुना बढ़ी

जम्मू में करीब एक महीने में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब सात गुना की बढ़ोतरी हुई है वहीं श्रीनगर में फिलहाल सबसे ज्यादा 2833 मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. जम्मू कश्मीर के जिन कुछ जिलों को पहले ‘कोरोना वायरस मुक्त’ घोषित कर दिया गया था, वहां से भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं देश कोविड-19 मामलों की दूसरी लहर का सामना कर रहा है.

मार्च 19 को श्रीनगर जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 564 थी जो सोमवार को बढ़कर 2833 हो गई जबकि इस अवधि में जम्मू में मरीजों की संख्या 211 से सात गुना बढ़कर 1582 हो गई है.

केंद्रशासित प्रदेश में सोमवार तक कोविड-19 के कुल मामले 1,39,381 तक पहुंच गए थे. इनमें से कश्मीर में 83,679 और जम्मू क्षेत्र में 55,702 मामले हैं. केंद्रप्रदेश में 2,034 लोगों की मौत हुई है जिनमें से कश्मीर में 1282 और जम्मू क्षेत्र में 752 लोगों की जान गई है. जम्मू कश्मीर में कुल 1,29,439 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार तक 7908 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे थे.

12:02 April 13

बेंगलुरु में कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन

  • बेंगलुरु: कोविड संक्रमण के दौरान 'केआर बाजार' में लोगों ने कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई। #COVID19 pic.twitter.com/NQhcSLQHBX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेंगलुरु में कोविड संक्रमण के दौरान 'केआर बाजार' में लोगों ने कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

11:46 April 13

कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन

  • महाराष्ट्र: पुणे में 'पुणे नगर निगम कंट्रोल रूम/कोविड वॉर रूम' को हर रोज कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन आ रहे हैं।

    स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवन चौधरी ने बताया, "हमें दिन में 600 फोन आते हैं और रात में 300 फ़ोन कॉल। ज्यादा फोन वेंटिलेटर और ICU बेड के लिए आते हैं।" pic.twitter.com/hzDE9DfHQn

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे में 'पुणे नगर निगम कंट्रोल रूम/कोविड वॉर रूम' को हर रोज कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन आ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवन चौधरी ने बताया, हमें दिन में 600 फोन आते हैं और रात में 300 फ़ोन कॉल. ज्यादा फोन वेंटिलेटर और ICU बेड के लिए आते हैं.

11:45 April 13

ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत

  • महाराष्ट्र: मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/CjhCyOzcZ5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से सात कोविड मरीजों की मौत हो गई. नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.

11:44 April 13

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की रिपोर्ट पॉजिटिव

  • केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। pic.twitter.com/bETkpyD8pA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

11:42 April 13

24 घंटे में 40 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 40 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई. टीका उत्सव के तीसरे दिन तक 10.85 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

11:37 April 13

45 साल कि उम्र सीमा को किया जाए कम- नवाब मलिक

  • 45 साल कि उम्र सीमा को कम किया जाए। जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां उम्र सीमा कम करके वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए। हमने मांग की है कि जो पत्रकार दिनरात मैदान में हैं उन्हें भी यह सुविधा दी जाए। आने वाले दिनों में और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं: नवाब मलिक, NCP pic.twitter.com/lSD2cXfezd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ़">

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 45 साल कि उम्र सीमा को कम किया जाए. जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं, वहां उम्र सीमा कम करके वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए. हमने मांग की है कि जो पत्रकार दिनरात मैदान में हैं, उन्हें भी यह सुविधा दी जाए. आने वाले दिनों में और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

10:09 April 13

पुणे में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

  • महाराष्ट्र: पुणे के APMC बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ दिखी। लोगों ने वहां सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

    एक व्यक्ति ने कहा, ''यहां बहुत भीड़ है। बहुत डर लग रहा है। बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है।'' pic.twitter.com/ajI60RcRpL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे के APMC बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ दिखी. लोगों ने वहां सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. एक व्यक्ति ने कहा, यहां बहुत भीड़ है. बहुत डर लग रहा है. बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है.

09:52 April 13

तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर, एक सप्ताह में 5 गुना हुई संक्रमितों की संख्या

तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर
तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर

तिहाड़ जेल में कोरोना के मामले बीते मार्च माह के अंत तक घटकर सिंगल डिजिट में आ गए थे, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान यह आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 2 अप्रैल को जेल से दिए गए आंकड़ों में बताया गया था कि जेल में उस दिन तक कुल 130 कैदी संक्रमित हुए थे. इनमें से दो अप्रैल तक केवल 10 मरीज ही संक्रमित हैं. बीते पांच अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या केवल 11 थी, लेकिन इसके बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. 12 अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों एवं कर्मचारियों की संख्या 59 हो गई है. इनमें छह जेल कर्मचारी एवं एक डॉक्टर भी शामिल हैं.

जेल प्रशासन ने उठाये कदम
जेल सूत्रों का कहना है कि वह कैदियों के बीच कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. जेल में क्षमता से लगभग दोगुनी संख्या में कैदी मौजूद हैं. इसके बावजूद उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने का पूरा प्रयास किया जाता है. जेल में परिजनों, रिश्तेदार एवं दोस्तों से कैदियों की होने वाली मुलाकात पर भी रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले जेल में बढ़ रहे हैं. जेल प्रशासन अपनी तरफ से सभी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन कर रहा है.

09:52 April 13

19 अस्पतालों में 80 प्रतिशत ICU रिजर्व

80 प्रतिशत ICU रिजर्व
80 प्रतिशत ICU रिजर्व

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 19 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया हैं. इन 19 अस्पतालों में कुल 765 आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिए होंगे. इसके अलावा, 82 अन्य प्राइवेट अस्पतालों में 60 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं गए हैं. इनकी कुल संख्या 633 है.

09:49 April 13

कोरोना इलाज को समर्पित किए गए 14 अस्पताल

अस्पताल
दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल बनाया

दिल्ली में कोरोना गम्भीर स्थिति में पहुंच चुका है. बढ़ते कोरोना मरीजों का असर कोरोना बेड्स पर भी पड़ रहा है. बेड्स की हो रही किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल बना दिया है. यानी अब इन अस्पतालों में केवल कोरोना का इलाज होगा. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन 14 अस्पतालों में 3202 बेड्स कोरोना मरीज़ों के रिज़र्व होंगे, जबकि इनमें आईसीयू बेड्स की संख्या 1135 होगी.

जिन अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल में बदला गया है, वे ये हैं:
1. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार
2. सर गंगा राम हॉस्पिटल
3. होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला
4. महाराजा अग्रसेन, पंजाबी बाग
5. मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग
6. फॉर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग
7. मैक्स हॉस्पिटल, साकेत
8. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, द्वारका
9. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार
10. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, रोहिणी
11. माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी
12. पुष्पावती सिंघानिया हॉस्पिटल, साकेत
13. मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
14. सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

09:46 April 13

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के 11,491 नए मामले, 72 मरीजों की मौत

कोरोना
कोरोना के 11,491 नए मामले

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की शुरुआत से अब तक किसी भी एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना संक्रमण दर 12.44 फीसदी हो गई है, जो 21 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 21 नवम्बर को संक्रमण दर 12.9 फीसदी थी. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है. अभी यह दर 5.17 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 5 दिसम्बर 2020 को यह दर 5.23 फीसदी थी.

24 घंटे में आए 11,491 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 93.28 फीसदी पर आ गई है. यह आंकड़ा 3 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे कम है. 3 दिसम्बर को रिकवरी दर 93.37 फीसदी थी. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 7,36,688 हो गया है. चिंता की बात यह है कि मौत के मामले भी बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में 72 मरीजों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 5 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 5 दिसम्बर को एक दिन में 77 मरीजों की मौत हुई थी.

सक्रिय मरीजों की संख्या 38,095 हुई
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,355 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.54 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 7665 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,87,238 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 38,095 पर पहुंच गया है.

09:44 April 13

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट

  • 25,92,07,108 samples have been tested for #COVID19 in the country up to April 12 including 14,00,122 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/mOmOihh5TM

    — ANI (@ANI) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:44 April 13

देश में कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

07:40 April 13

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,655 है, जिसमें से 175 सक्रिय मामले, 4,468 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं. 

07:37 April 13

हरियाणा में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू

  • हरियाणा में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है। आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति होगी। नॉन एसेंशियल सभी चीजें बंद रहेंगी: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज #COVID19 pic.twitter.com/BGmZj9X3nj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के अनुसार, हरियाणा में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है. आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति होगी. नॉन एसेंशियल सभी चीजें बंद रहेंगी. 

07:35 April 13

केरल सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर किया अनुरोध

  • Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan writes to Union Health Minister Harsh Vardhan requesting to provide 50 lakh of COVID vaccine doses immediately to Kerala pic.twitter.com/lKvTMSkfPO

    — ANI (@ANI) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केरल को कोरोना वैक्सीन की 50 लाख डोज तुरंत उपलब्ध कराई जाएं.

07:33 April 13

'कंटेनमेंट जोन के बाहर शादियों में 200 लोगों की अनुमति'

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के चलते कंटेनमेंट जोन के बाहर शादियों की अधिकतम 200 लोगों के साथ अनुमति होगी, जिनके द्वारा कोविड निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

07:33 April 13

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

07:33 April 13

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 'स्पुतनिक V' के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. भारत इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का 60वां देश है.

07:14 April 13

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हुई. 879 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,71,058 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है.

22:53 April 13

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,984 नए मामले, 18 लोगों की मौत

चेन्नई : तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नये मामले सामने आए, जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नये मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा कोविड-19 का एक मरीज भी शामिल है.

22:52 April 13

गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद : गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,690 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,60,206 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,922 पर पहुंच गई.

20:23 April 13

रायपुर इंडोर स्टेडियम को बनाया कोविड अस्पताल, 370 बेड की सुविधा

छत्तीसगढ़: बढ़ते कोविड मामलों के चलते रायपुर इंडोर स्टेडियम को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए थे कि इंडोर स्टेडियम को ऑक्सीजन सुविधा के साथ तैयार किया जाए. हमने 370 बेड की सुविधा तैयार की है.

18:52 April 13

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,826 नए मामले

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,826 नए मामले सामने आए हैं. 3,518 लोग डिस्चार्ज हुए और 65 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

कुल मामले 2,91,043 

कुल डिस्चार्ज 2,24,078 

सक्रिय मामले 61,062 

कुल मृत्यु 5,903

18:50 April 13

मास्क न पहनने पर दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वाड ने 515 यात्रियों पर लगाया जुर्माना

दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वाड ने 515 यात्रियों पर मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया.

18:50 April 13

उत्तराखंड में 1,925 नए कोरोना के मामले

उत्तराखंड में 1,925 नए कोरोना के मामले दर्ज़ किए गए जिसमें देहरादून में 775 और हरिद्वार में 594 मामले शामिल हैं. कुल मामलों की संख्या 1,12,071 हो गई है.

18:49 April 13

केरल में 7,515 नए कोरोना के मामले

आज केरल में 7,515 नए कोरोना के मामले सामने आए है, वहीं 2,959 रिकवरी और 20 मौतें दर्ज़ की गई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 52,132 है.

17:37 April 13

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 18,021 नए मामले, 85 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी. कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 85 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आये हैं जबकि 85 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है.

प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 7,23,582 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95,980 है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,474 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. अब तक उपचार के बाद 6,18,293 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

17:36 April 13

जम्मू में एक महीने में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या सात गुना बढ़ी

जम्मू में करीब एक महीने में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब सात गुना की बढ़ोतरी हुई है वहीं श्रीनगर में फिलहाल सबसे ज्यादा 2833 मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. जम्मू कश्मीर के जिन कुछ जिलों को पहले ‘कोरोना वायरस मुक्त’ घोषित कर दिया गया था, वहां से भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं देश कोविड-19 मामलों की दूसरी लहर का सामना कर रहा है.

मार्च 19 को श्रीनगर जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 564 थी जो सोमवार को बढ़कर 2833 हो गई जबकि इस अवधि में जम्मू में मरीजों की संख्या 211 से सात गुना बढ़कर 1582 हो गई है.

केंद्रशासित प्रदेश में सोमवार तक कोविड-19 के कुल मामले 1,39,381 तक पहुंच गए थे. इनमें से कश्मीर में 83,679 और जम्मू क्षेत्र में 55,702 मामले हैं. केंद्रप्रदेश में 2,034 लोगों की मौत हुई है जिनमें से कश्मीर में 1282 और जम्मू क्षेत्र में 752 लोगों की जान गई है. जम्मू कश्मीर में कुल 1,29,439 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार तक 7908 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे थे.

12:02 April 13

बेंगलुरु में कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन

  • बेंगलुरु: कोविड संक्रमण के दौरान 'केआर बाजार' में लोगों ने कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई। #COVID19 pic.twitter.com/NQhcSLQHBX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेंगलुरु में कोविड संक्रमण के दौरान 'केआर बाजार' में लोगों ने कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

11:46 April 13

कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन

  • महाराष्ट्र: पुणे में 'पुणे नगर निगम कंट्रोल रूम/कोविड वॉर रूम' को हर रोज कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन आ रहे हैं।

    स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवन चौधरी ने बताया, "हमें दिन में 600 फोन आते हैं और रात में 300 फ़ोन कॉल। ज्यादा फोन वेंटिलेटर और ICU बेड के लिए आते हैं।" pic.twitter.com/hzDE9DfHQn

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे में 'पुणे नगर निगम कंट्रोल रूम/कोविड वॉर रूम' को हर रोज कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन आ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवन चौधरी ने बताया, हमें दिन में 600 फोन आते हैं और रात में 300 फ़ोन कॉल. ज्यादा फोन वेंटिलेटर और ICU बेड के लिए आते हैं.

11:45 April 13

ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत

  • महाराष्ट्र: मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/CjhCyOzcZ5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से सात कोविड मरीजों की मौत हो गई. नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.

11:44 April 13

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की रिपोर्ट पॉजिटिव

  • केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। pic.twitter.com/bETkpyD8pA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

11:42 April 13

24 घंटे में 40 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 40 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई. टीका उत्सव के तीसरे दिन तक 10.85 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

11:37 April 13

45 साल कि उम्र सीमा को किया जाए कम- नवाब मलिक

  • 45 साल कि उम्र सीमा को कम किया जाए। जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां उम्र सीमा कम करके वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए। हमने मांग की है कि जो पत्रकार दिनरात मैदान में हैं उन्हें भी यह सुविधा दी जाए। आने वाले दिनों में और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं: नवाब मलिक, NCP pic.twitter.com/lSD2cXfezd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 ़" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ़">

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 45 साल कि उम्र सीमा को कम किया जाए. जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं, वहां उम्र सीमा कम करके वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए. हमने मांग की है कि जो पत्रकार दिनरात मैदान में हैं, उन्हें भी यह सुविधा दी जाए. आने वाले दिनों में और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

10:09 April 13

पुणे में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

  • महाराष्ट्र: पुणे के APMC बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ दिखी। लोगों ने वहां सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

    एक व्यक्ति ने कहा, ''यहां बहुत भीड़ है। बहुत डर लग रहा है। बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है।'' pic.twitter.com/ajI60RcRpL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे के APMC बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ दिखी. लोगों ने वहां सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. एक व्यक्ति ने कहा, यहां बहुत भीड़ है. बहुत डर लग रहा है. बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है.

09:52 April 13

तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर, एक सप्ताह में 5 गुना हुई संक्रमितों की संख्या

तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर
तिहाड़ जेल में कोरोना का कहर

तिहाड़ जेल में कोरोना के मामले बीते मार्च माह के अंत तक घटकर सिंगल डिजिट में आ गए थे, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान यह आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 2 अप्रैल को जेल से दिए गए आंकड़ों में बताया गया था कि जेल में उस दिन तक कुल 130 कैदी संक्रमित हुए थे. इनमें से दो अप्रैल तक केवल 10 मरीज ही संक्रमित हैं. बीते पांच अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या केवल 11 थी, लेकिन इसके बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. 12 अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों एवं कर्मचारियों की संख्या 59 हो गई है. इनमें छह जेल कर्मचारी एवं एक डॉक्टर भी शामिल हैं.

जेल प्रशासन ने उठाये कदम
जेल सूत्रों का कहना है कि वह कैदियों के बीच कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. जेल में क्षमता से लगभग दोगुनी संख्या में कैदी मौजूद हैं. इसके बावजूद उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने का पूरा प्रयास किया जाता है. जेल में परिजनों, रिश्तेदार एवं दोस्तों से कैदियों की होने वाली मुलाकात पर भी रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले जेल में बढ़ रहे हैं. जेल प्रशासन अपनी तरफ से सभी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन कर रहा है.

09:52 April 13

19 अस्पतालों में 80 प्रतिशत ICU रिजर्व

80 प्रतिशत ICU रिजर्व
80 प्रतिशत ICU रिजर्व

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 19 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया हैं. इन 19 अस्पतालों में कुल 765 आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिए होंगे. इसके अलावा, 82 अन्य प्राइवेट अस्पतालों में 60 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं गए हैं. इनकी कुल संख्या 633 है.

09:49 April 13

कोरोना इलाज को समर्पित किए गए 14 अस्पताल

अस्पताल
दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल बनाया

दिल्ली में कोरोना गम्भीर स्थिति में पहुंच चुका है. बढ़ते कोरोना मरीजों का असर कोरोना बेड्स पर भी पड़ रहा है. बेड्स की हो रही किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल बना दिया है. यानी अब इन अस्पतालों में केवल कोरोना का इलाज होगा. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन 14 अस्पतालों में 3202 बेड्स कोरोना मरीज़ों के रिज़र्व होंगे, जबकि इनमें आईसीयू बेड्स की संख्या 1135 होगी.

जिन अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल में बदला गया है, वे ये हैं:
1. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार
2. सर गंगा राम हॉस्पिटल
3. होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला
4. महाराजा अग्रसेन, पंजाबी बाग
5. मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग
6. फॉर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग
7. मैक्स हॉस्पिटल, साकेत
8. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, द्वारका
9. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार
10. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, रोहिणी
11. माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी
12. पुष्पावती सिंघानिया हॉस्पिटल, साकेत
13. मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
14. सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

09:46 April 13

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के 11,491 नए मामले, 72 मरीजों की मौत

कोरोना
कोरोना के 11,491 नए मामले

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की शुरुआत से अब तक किसी भी एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना संक्रमण दर 12.44 फीसदी हो गई है, जो 21 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 21 नवम्बर को संक्रमण दर 12.9 फीसदी थी. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है. अभी यह दर 5.17 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 5 दिसम्बर 2020 को यह दर 5.23 फीसदी थी.

24 घंटे में आए 11,491 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 93.28 फीसदी पर आ गई है. यह आंकड़ा 3 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे कम है. 3 दिसम्बर को रिकवरी दर 93.37 फीसदी थी. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 7,36,688 हो गया है. चिंता की बात यह है कि मौत के मामले भी बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में 72 मरीजों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 5 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. 5 दिसम्बर को एक दिन में 77 मरीजों की मौत हुई थी.

सक्रिय मरीजों की संख्या 38,095 हुई
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,355 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.54 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 7665 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,87,238 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 38,095 पर पहुंच गया है.

09:44 April 13

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट

  • 25,92,07,108 samples have been tested for #COVID19 in the country up to April 12 including 14,00,122 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/mOmOihh5TM

    — ANI (@ANI) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:44 April 13

देश में कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

07:40 April 13

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,655 है, जिसमें से 175 सक्रिय मामले, 4,468 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं. 

07:37 April 13

हरियाणा में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू

  • हरियाणा में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है। आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति होगी। नॉन एसेंशियल सभी चीजें बंद रहेंगी: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज #COVID19 pic.twitter.com/BGmZj9X3nj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के अनुसार, हरियाणा में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है. आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति होगी. नॉन एसेंशियल सभी चीजें बंद रहेंगी. 

07:35 April 13

केरल सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर किया अनुरोध

  • Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan writes to Union Health Minister Harsh Vardhan requesting to provide 50 lakh of COVID vaccine doses immediately to Kerala pic.twitter.com/lKvTMSkfPO

    — ANI (@ANI) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केरल को कोरोना वैक्सीन की 50 लाख डोज तुरंत उपलब्ध कराई जाएं.

07:33 April 13

'कंटेनमेंट जोन के बाहर शादियों में 200 लोगों की अनुमति'

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के चलते कंटेनमेंट जोन के बाहर शादियों की अधिकतम 200 लोगों के साथ अनुमति होगी, जिनके द्वारा कोविड निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

07:33 April 13

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

07:33 April 13

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 'स्पुतनिक V' के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. भारत इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का 60वां देश है.

07:14 April 13

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हुई. 879 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,71,058 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.