ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,005 नए मामले, 442 मरीजों की मौत - Rekha Arya Corona Positive

etvbharat
फोटो
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 5:39 PM IST

17:21 December 12

24 घंटों में कोरोना से 442 की मौत

corona
संक्रमण के कारण 442 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण 442 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 87, 60 की दिल्ली में, 50 की पश्चिम बंगाल में, 29-29 की केरल और पंजाब में, 23 की हरियाणा में, 16 की कर्नाटक में और 14-14 संक्रमितों की मौत उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य रोगों से भी पीड़ित थे.

17:20 December 12

नायलॉन की दो परतों वाला मास्क अधिक कारगर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने मास्क में किए गए बदलावों और उनके प्रभाव का मूल्यांकन किया है. वैज्ञानिकों ने पाया कि नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क सामान्य मास्क के मुकाबले अधिक प्रभावी हैं.

17:20 December 12

उत्तराखंड में नौ और कोरोना मरीजों की मौत

corona
उत्तराखंड में 725 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में 725 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,211 हो गई. इसके अलावा राज्य में वायरस से नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,341 हो गई है.

17:19 December 12

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.

17:19 December 12

उत्तरप्रदेश में कोरोना के 1520 नए मामले

corona
उत्तरप्रदेश में 1520 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1520 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत हुई है और 1761 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में कोरोना के कुल मामले 5,64,132 है. इनमें से ठीक होने वाले 5,35,985 हैं. एक्टिव केस  20,091 हैं. यूपी में कोरोना संक्रमण से अब तक 8,056 लोगों की मौत हो चुकी है.

17:18 December 12

दिल्ली में 24 घंटे में 2385 लोग कोरोना पॉजिटिव

corona
दिल्ली में 2385 लोग कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर 2385 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 2402 लोग रिकवर हुए और 60 की मौत हो गई. अब तक छह लाख तीन हजार 535 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 18 हजार 676 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पांच लाख 74 हजार 925 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9934 हो गई है.

17:17 December 12

मध्यप्रदेश में 1222 लोग संक्रमित

corona
मध्यप्रदेश में 1347 लोग रिकवर

राज्य में 1222 लोग संक्रमित पाए गए. 1347 लोग रिकवर हुए और नौ की मौत हो गई. अब तक दो लाख 21 हजार 115 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13 हजार 92 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि दो लाख चार हजार 641 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3382 हो गई है.

17:16 December 12

गुजरात में 1223 लोग कोरोना संक्रमित

corona
गुजरात में 1403 लोग रिकवर

पिछले 24 घंटे में राज्य के 1223 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 1403 लोग रिकवर हुए और 13 की मौत हो गई. अब तक दो लाख 25 हजार 304 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 13 हजार 527 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि दो लाख सात हजार 629 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4148 हो गई है.

10:01 December 12

तेलंगाना में कोरोना का कहर

तेलंगाना

तेलंगाना राज्य में कोरोना के 635 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चार लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक 565 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं.
तेलंगाना में अब तक 2,77,151 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,670 है. वहीं अब तक 2,67,992 मरीज ठीक हुए हैं और 1,489 मरीजों की मौत हो चुकी है.

09:15 December 12

कोरोना लाइव अपडेट-

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30,005 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,26,775 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 442 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,628 तक जा पहुंची है.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,59,819 है. पिछले 24 घंटे में 33,494 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसके  बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर 93,24,328 तक जा पहुंची है.

17:21 December 12

24 घंटों में कोरोना से 442 की मौत

corona
संक्रमण के कारण 442 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण 442 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 87, 60 की दिल्ली में, 50 की पश्चिम बंगाल में, 29-29 की केरल और पंजाब में, 23 की हरियाणा में, 16 की कर्नाटक में और 14-14 संक्रमितों की मौत उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य रोगों से भी पीड़ित थे.

17:20 December 12

नायलॉन की दो परतों वाला मास्क अधिक कारगर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने मास्क में किए गए बदलावों और उनके प्रभाव का मूल्यांकन किया है. वैज्ञानिकों ने पाया कि नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क सामान्य मास्क के मुकाबले अधिक प्रभावी हैं.

17:20 December 12

उत्तराखंड में नौ और कोरोना मरीजों की मौत

corona
उत्तराखंड में 725 लोग कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में 725 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,211 हो गई. इसके अलावा राज्य में वायरस से नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,341 हो गई है.

17:19 December 12

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.

17:19 December 12

उत्तरप्रदेश में कोरोना के 1520 नए मामले

corona
उत्तरप्रदेश में 1520 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1520 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत हुई है और 1761 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में कोरोना के कुल मामले 5,64,132 है. इनमें से ठीक होने वाले 5,35,985 हैं. एक्टिव केस  20,091 हैं. यूपी में कोरोना संक्रमण से अब तक 8,056 लोगों की मौत हो चुकी है.

17:18 December 12

दिल्ली में 24 घंटे में 2385 लोग कोरोना पॉजिटिव

corona
दिल्ली में 2385 लोग कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर 2385 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 2402 लोग रिकवर हुए और 60 की मौत हो गई. अब तक छह लाख तीन हजार 535 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 18 हजार 676 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पांच लाख 74 हजार 925 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9934 हो गई है.

17:17 December 12

मध्यप्रदेश में 1222 लोग संक्रमित

corona
मध्यप्रदेश में 1347 लोग रिकवर

राज्य में 1222 लोग संक्रमित पाए गए. 1347 लोग रिकवर हुए और नौ की मौत हो गई. अब तक दो लाख 21 हजार 115 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13 हजार 92 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि दो लाख चार हजार 641 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3382 हो गई है.

17:16 December 12

गुजरात में 1223 लोग कोरोना संक्रमित

corona
गुजरात में 1403 लोग रिकवर

पिछले 24 घंटे में राज्य के 1223 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 1403 लोग रिकवर हुए और 13 की मौत हो गई. अब तक दो लाख 25 हजार 304 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 13 हजार 527 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि दो लाख सात हजार 629 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4148 हो गई है.

10:01 December 12

तेलंगाना में कोरोना का कहर

तेलंगाना

तेलंगाना राज्य में कोरोना के 635 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चार लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक 565 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं.
तेलंगाना में अब तक 2,77,151 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,670 है. वहीं अब तक 2,67,992 मरीज ठीक हुए हैं और 1,489 मरीजों की मौत हो चुकी है.

09:15 December 12

कोरोना लाइव अपडेट-

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30,005 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,26,775 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 442 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,628 तक जा पहुंची है.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,59,819 है. पिछले 24 घंटे में 33,494 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसके  बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर 93,24,328 तक जा पहुंची है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.