ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - gujarat elections

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण : को-विन2.0 पोर्टल पर एक मार्च से पंजीकरण

कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक मार्च यानी सोमवार से पंजीकरण शुरू हो रहा है. पात्र लोग को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सुबह नौ बजे से पंजीकरण करा सकेंगे. ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं या 1 जनवरी, 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं.

2. 'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' में नीता अंबानी और प्रियंका गांधी शामिल

सामाजिक संस्था जनपरिषद ने 'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' की घोषणा की है. इसमें रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 200 महिलाओं को जगह मिली है. सूची में नर्स अदिति प्रज्ञा और सफाईकर्मी बबली राठौर भी शामिल हैं.

3. कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और एआईएडीएमके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तमिलनाडु के विलुप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्टालिन भ्रष्टाचार की बात करते हैं. उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है.

4. अमिताभ बच्चन ने करवाई मोतियाबिंद की सर्जरी : रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

5. जम्मू-कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के पास से ग्रेनेड भी बरामद किया गया है.

6. उत्तराखंड के जगदीश ने दूर किया पेयजल संकट, पीएम मोदी ने की सराहना

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के जगदीश कुनियाल का जिक्र किया. जगदीश ने जल संरक्षण के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रयास किया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जगदीश कुनियाल को शुभकामनाएं दी हैं.

7. हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिजनों को एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

दिल्ली में एनआरसी और सीएए के खिलाफ आंदोलन के दौरान हुए दंगों में राजस्थान के सीकर के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी. एक साल बीत जाने के बाद रविवार को रतन लाल की प्रतिमा का अनावरण किया गया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अब तक न तो मुआवजा दिया है और न ही शहीद का दर्जा.

8. गुजरात निकाय चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, मतगणना 2 मार्च को

बूथ कब्जाने की एक घटना और कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी को छोड़कर गुजरात में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण रहा. 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

9. सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है सामान्य द्विपक्षीय संबंध : विदेश सचिव

भारत ने चीन के वार्ताकारों के साथ बातचीत के दौरान सदैव इस बात पर बल दिया है कि सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में यह बात कही.

10. केरल माकपा शासन में 'कट्टरपंथियों का अपना देश' बन चुका है : सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल की माकपा नीत सरकार पर निशाना साधा. पिछले सप्ताह अलप्पुझा में आरएसएस कार्यकर्ता की कथित तौर पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या किए जाने की आलोचना की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण : को-विन2.0 पोर्टल पर एक मार्च से पंजीकरण

कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक मार्च यानी सोमवार से पंजीकरण शुरू हो रहा है. पात्र लोग को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सुबह नौ बजे से पंजीकरण करा सकेंगे. ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं या 1 जनवरी, 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं.

2. 'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' में नीता अंबानी और प्रियंका गांधी शामिल

सामाजिक संस्था जनपरिषद ने 'टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज 2020' की घोषणा की है. इसमें रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 200 महिलाओं को जगह मिली है. सूची में नर्स अदिति प्रज्ञा और सफाईकर्मी बबली राठौर भी शामिल हैं.

3. कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और एआईएडीएमके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तमिलनाडु के विलुप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्टालिन भ्रष्टाचार की बात करते हैं. उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है.

4. अमिताभ बच्चन ने करवाई मोतियाबिंद की सर्जरी : रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

5. जम्मू-कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के पास से ग्रेनेड भी बरामद किया गया है.

6. उत्तराखंड के जगदीश ने दूर किया पेयजल संकट, पीएम मोदी ने की सराहना

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के जगदीश कुनियाल का जिक्र किया. जगदीश ने जल संरक्षण के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रयास किया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जगदीश कुनियाल को शुभकामनाएं दी हैं.

7. हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिजनों को एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

दिल्ली में एनआरसी और सीएए के खिलाफ आंदोलन के दौरान हुए दंगों में राजस्थान के सीकर के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी. एक साल बीत जाने के बाद रविवार को रतन लाल की प्रतिमा का अनावरण किया गया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अब तक न तो मुआवजा दिया है और न ही शहीद का दर्जा.

8. गुजरात निकाय चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, मतगणना 2 मार्च को

बूथ कब्जाने की एक घटना और कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी को छोड़कर गुजरात में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण रहा. 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

9. सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है सामान्य द्विपक्षीय संबंध : विदेश सचिव

भारत ने चीन के वार्ताकारों के साथ बातचीत के दौरान सदैव इस बात पर बल दिया है कि सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को एशिया इकोनॉमिक डायलॉग में यह बात कही.

10. केरल माकपा शासन में 'कट्टरपंथियों का अपना देश' बन चुका है : सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल की माकपा नीत सरकार पर निशाना साधा. पिछले सप्ताह अलप्पुझा में आरएसएस कार्यकर्ता की कथित तौर पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या किए जाने की आलोचना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.