ETV Bharat / bharat

Corona update : 35 हजार से ज्यादा नए केस, 483 संक्रमितों की मौत - देश में कोरोना एक्टिव केस

Corona Cases: पिछले 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं वहीं 483 संक्रमितों की जान चली गई है.

Corona
Corona
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 10:44 AM IST

नई दिल्ली : देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना केस आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 5 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 19 हजार 470 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 68 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

42 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 34 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54 लाख 76 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 29 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.68 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 17 नए मामले आए. संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,91,721 पहुंच गयी है. बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है.

छत्तीसगढ़ में वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,763 हो गई है. राज्य में कल कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.

गोवा में 97 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,70,199 हो गई है. पांच मरीजों की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,123 हो गई है.

इसे भी पढ़ें : यूपी कोरोना अपडेट: शुक्रवार सुबह मिले 30 मरीज, सक्रिय मामले 1,028

राजस्थान में संक्रमण के 25 नए मामले आए. वहीं इस घातक संक्रमण से और एक मरीज की मौत हो गई. जयपुर में पांच, उदयपुर में चार जबकि अलवर और बांसवाड़ा में तीन-तीन मामले आए हैं.

नई दिल्ली : देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना केस आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 5 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 19 हजार 470 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 68 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

42 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 34 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54 लाख 76 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 29 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.68 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 17 नए मामले आए. संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,91,721 पहुंच गयी है. बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है.

छत्तीसगढ़ में वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,763 हो गई है. राज्य में कल कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.

गोवा में 97 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,70,199 हो गई है. पांच मरीजों की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,123 हो गई है.

इसे भी पढ़ें : यूपी कोरोना अपडेट: शुक्रवार सुबह मिले 30 मरीज, सक्रिय मामले 1,028

राजस्थान में संक्रमण के 25 नए मामले आए. वहीं इस घातक संक्रमण से और एक मरीज की मौत हो गई. जयपुर में पांच, उदयपुर में चार जबकि अलवर और बांसवाड़ा में तीन-तीन मामले आए हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.