ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर गाजियाबाद प्रशासन सतर्क, हिंडन एयरपोर्ट पर हो रही यात्रियों की जांच - हिंडन एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट

कर्नाटक में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले आने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम भी तैनात की गई है.

etv bharat
हिंडन एयरपोर्ट
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : विश्वभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से हड़कंप मचा हुआ है. जहां अभी तक कोरोना के कई वेरिएंट आने से देश और दुनिया में पहले से ही डर बना हुआ था, तो वहीं इस नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद लोगों के अंदर और भी भय और दहशत का माहौल बन गया है. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के सामने आने के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम तैनात की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरोना को मद्देनजर रखते हुए लगातार सतर्कता बरती जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा. कर्नाटक के हुबली से आने वाली दो उड़ानों के यात्रियों की हिंडन एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले तमाम यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही तमाम यात्रियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम स्टाफ का टेस्ट भी समय-समय पर कराया जा रहा है.

भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant In India) के दो मामले सामने आए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है. दोनों मामले कर्नाटक से हैं.

इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों ने भी सकारात्मक परीक्षण किया. ओमीक्रोन वैरिएंट को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद के दो अस्पतालों को चिन्हित कर बेड आरक्षित किये गए हैं. संतोष मेडिकल कॉलेज (Santosh Medical College) में 30 बेड और संजय नगर स्तिथ जिला संयुक्त चिकित्सालय (District Combined Hospital) में 30 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है.

पढ़ें - बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा, यहां देखें

गाजियाबाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है. जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल स्वस्थ विभाग को मिल सके.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि नया कोविड-19 स्वरूप ओमीक्रोन विश्व स्तर पर बहुत अधिक जोखिम पैदा करता है. इस बात पर जोर देते हुए कि स्ट्रेन कितना संक्रामक और खतरनाक (Strain Contagious and Dangerous) है, इसके बारे में अनिश्चितता बनी हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : विश्वभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से हड़कंप मचा हुआ है. जहां अभी तक कोरोना के कई वेरिएंट आने से देश और दुनिया में पहले से ही डर बना हुआ था, तो वहीं इस नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद लोगों के अंदर और भी भय और दहशत का माहौल बन गया है. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के सामने आने के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम तैनात की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरोना को मद्देनजर रखते हुए लगातार सतर्कता बरती जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा. कर्नाटक के हुबली से आने वाली दो उड़ानों के यात्रियों की हिंडन एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले तमाम यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही तमाम यात्रियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम स्टाफ का टेस्ट भी समय-समय पर कराया जा रहा है.

भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant In India) के दो मामले सामने आए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है. दोनों मामले कर्नाटक से हैं.

इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों ने भी सकारात्मक परीक्षण किया. ओमीक्रोन वैरिएंट को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद के दो अस्पतालों को चिन्हित कर बेड आरक्षित किये गए हैं. संतोष मेडिकल कॉलेज (Santosh Medical College) में 30 बेड और संजय नगर स्तिथ जिला संयुक्त चिकित्सालय (District Combined Hospital) में 30 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है.

पढ़ें - बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में क्या कहा, यहां देखें

गाजियाबाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है. जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल स्वस्थ विभाग को मिल सके.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि नया कोविड-19 स्वरूप ओमीक्रोन विश्व स्तर पर बहुत अधिक जोखिम पैदा करता है. इस बात पर जोर देते हुए कि स्ट्रेन कितना संक्रामक और खतरनाक (Strain Contagious and Dangerous) है, इसके बारे में अनिश्चितता बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.