ETV Bharat / bharat

पंजाब की जेलों में बढ़े कोरोना मरीज, बरती जा रही सावधानियां

कोरोना वायरस खतरनाक रूप धारण करता जा रहा है और रोजाना कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी आ रही है. अगर बात पंजाब की जेलों की करें तो यहां भी लगातार कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने कारण जेल विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

Corona
Corona
author img

By

Published : May 4, 2021, 2:02 AM IST

चंड़ीगढ़. पंजाब की जेलों में बंद जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके प्रति पूरी एहतियात बरती जा रही है. उनको अलग अलग जगहों पर रखा जा रहा है. इसके इलावा जेलों की साफ-सफाई कराई जा रही है. कैदियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है लेकिन बढ़ते आंकड़े विभाग को चिंता में डाल रहे हैं.

जेलों में स्थिति के बारे ईटीवी भारत ने एडीजीपी पीके सिन्हा से बातचीत की है. एडीजीपी बताया कि वर्तमान में पंजाब की जेलों में 250 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं. नाभा जेल में 42 महिला कैदी कोरोना संक्रमित हैं. जो कुल संख्या का 50 प्रतिशत है. इसी तरह अमृतसर जेल में भी 50 प्रतिशत महिला कैदी कोरोना संक्रमित हैं.

उन्होंने कहा कि जेल में एक बैरक, दूसरे बैरक के साथ मिक्स नहीं होता जहां इस चीज का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं गुरदासपुर में ज्यादा केस आए हैं उसका कारण यह है कि वहां नए कैदी आए थे. हालांकि जब भी कोई नया कैदी आता है तो पुलिस की तरफ से उसका कोरोना टेस्ट किया जाता है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसको जेल भेजा जाता है परन्तु कई बार देखने में आया कि टेस्ट की रिपोर्ट तो निगेटिव आ जाती है लेकिन उसको हलके लक्षण होते हैं. 2-3 दिन बाद उसको इन्फेक्शन नजर आ जाता है. इसलिए जब कोई नया कैदी आता है तो उसको 10 दिन के लिए अलग रखा जाता है.

फिलहाल जानकारी मुताबिक पंजाब में 25 जेलें हैं. जिनमें से 7 सेंट्रल जेल, 5 जिला जेल, 10 उप जेल, एक महिला जेल, एक बाल जेल शामिल है. नये कैदियों को पहले सूबा सरकार की तरफ से मालेरकोटला, बठिंडा, विशेष जेल लुधियाना और मोगा जेल में रखा जाता है. यहां 10 दिन रखने के बाद ही उसको दूसरों जेलें में भेजा जाता है.

पंजाब की किस जेल में कितने कैदी संक्रमित

बीते दिन सब जेल पट्टी में 56 कैदियों के टैस्ट किए गए थे जिनमें से 34 पॉजिटिव आए थे. वहीं नाभा ओपन जेल में 40 औरतें के कोविड संक्रमित आई हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से कैदियों के लिए भी जेलों में ही विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के हुक्म दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं

वहीं बठिंडा जेल बंद में कैदियों और हवालाती में से करीब दो सौ कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिनका इलाज बठिंडा जेल के साथ ही बनी स्पेशल जेल में बने कोरोना वार्ड में किया जा रहा है. एडीजीपी ने बताया कि पिछले साल मार्च महीने से ही कैदियों के रिश्तेदारों को जेल में आने की अनुमाति नहीं दी गई है. टेलिफोन से बातचीत कराई जाती है.

चंड़ीगढ़. पंजाब की जेलों में बंद जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके प्रति पूरी एहतियात बरती जा रही है. उनको अलग अलग जगहों पर रखा जा रहा है. इसके इलावा जेलों की साफ-सफाई कराई जा रही है. कैदियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है लेकिन बढ़ते आंकड़े विभाग को चिंता में डाल रहे हैं.

जेलों में स्थिति के बारे ईटीवी भारत ने एडीजीपी पीके सिन्हा से बातचीत की है. एडीजीपी बताया कि वर्तमान में पंजाब की जेलों में 250 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं. नाभा जेल में 42 महिला कैदी कोरोना संक्रमित हैं. जो कुल संख्या का 50 प्रतिशत है. इसी तरह अमृतसर जेल में भी 50 प्रतिशत महिला कैदी कोरोना संक्रमित हैं.

उन्होंने कहा कि जेल में एक बैरक, दूसरे बैरक के साथ मिक्स नहीं होता जहां इस चीज का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं गुरदासपुर में ज्यादा केस आए हैं उसका कारण यह है कि वहां नए कैदी आए थे. हालांकि जब भी कोई नया कैदी आता है तो पुलिस की तरफ से उसका कोरोना टेस्ट किया जाता है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसको जेल भेजा जाता है परन्तु कई बार देखने में आया कि टेस्ट की रिपोर्ट तो निगेटिव आ जाती है लेकिन उसको हलके लक्षण होते हैं. 2-3 दिन बाद उसको इन्फेक्शन नजर आ जाता है. इसलिए जब कोई नया कैदी आता है तो उसको 10 दिन के लिए अलग रखा जाता है.

फिलहाल जानकारी मुताबिक पंजाब में 25 जेलें हैं. जिनमें से 7 सेंट्रल जेल, 5 जिला जेल, 10 उप जेल, एक महिला जेल, एक बाल जेल शामिल है. नये कैदियों को पहले सूबा सरकार की तरफ से मालेरकोटला, बठिंडा, विशेष जेल लुधियाना और मोगा जेल में रखा जाता है. यहां 10 दिन रखने के बाद ही उसको दूसरों जेलें में भेजा जाता है.

पंजाब की किस जेल में कितने कैदी संक्रमित

बीते दिन सब जेल पट्टी में 56 कैदियों के टैस्ट किए गए थे जिनमें से 34 पॉजिटिव आए थे. वहीं नाभा ओपन जेल में 40 औरतें के कोविड संक्रमित आई हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से कैदियों के लिए भी जेलों में ही विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के हुक्म दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट का केंद्र से सवाल- कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम विभाग में अटके हैं

वहीं बठिंडा जेल बंद में कैदियों और हवालाती में से करीब दो सौ कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिनका इलाज बठिंडा जेल के साथ ही बनी स्पेशल जेल में बने कोरोना वार्ड में किया जा रहा है. एडीजीपी ने बताया कि पिछले साल मार्च महीने से ही कैदियों के रिश्तेदारों को जेल में आने की अनुमाति नहीं दी गई है. टेलिफोन से बातचीत कराई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.