नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,197 नए सामने आए हैं, जिसमें से केवल केरल में 5516 नए मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, देश में एक दिन में 301 नईं मौतें होने की बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 12,134 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद इसकी संख्या 3,38,73,890 हो गई है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.28 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 है, जो 527 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.37 प्रतिशत है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम बताए जा रहे हैं.
पढ़ें : Corona Update: देश में दैनिक मामलों में आई कमी, 24 घंटों में 8,865 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.82 प्रतिशत है. यह पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से भी कम है.
भारत में अब तक कोविड-19 के 62.70 करोड़ नमूनों का टेस्ट हो चुका है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 113.68 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं.
(एएनआई)