भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए (madhya pradesh coronavirus guidelines) हैं. मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल-मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन भी पूर्ण क्षमता से कराए जा सकेंगे. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी होगा. मुख्यमंत्री ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
ये सारी छूट मिलीं
- प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल ओपन
- MP में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल-मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन को खुली छूट
- प्रदेश में सभी चल समारोह निकल सकेंगे
- विवाह और अंतिम संस्कार भी पूर्ण क्षमता के साथ होंगे
- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि सभी 100 फीसदी क्षमता से संचालित होंगे
- सभी हॉस्टलों को भी पूर्ण क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया
कोरोना वैक्सीनेशन होगा जरूरी
मंत्रालय में सीएम शिवराज (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में हुई बैठक में भले ही सारी छूट दे दी गई हों, लेकिन इसमें कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccine) से संबंधित सभी नियम लागू रहेंगे. हॉस्टल में 18 साल से ऊपर के छात्र-छात्राओं और सभी स्टाफ को कोरोना के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा. सिनेमा हॉल स्टाफ को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगना जरूरी है, वहीं दर्शकों को कम से कम एक डोज लगना अनिवार्य होगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना बेहद जरूरी होगा.