श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 24 मई की सुबह 7 बजे तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को इस बात का ऐलान किया. इस दौरान ये कोरोना कर्फ्यू कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी पर सख्ती से लागू रहेगा.
जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक जिला कलेक्टरों को आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, लॉकडाउन में सीमित छुट दी गई है.
यह पांचवी बार है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू को बढ़ाया गया है.
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 3848 ताजा मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 263905 तक पहुंच गया. जबकि 24 घंटों में 43 मौतों के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 3465 जा पहुंचा.
बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश के 11 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया था.
पढ़ें : महिला चालक दल वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने कर्नाटक पहुंचाई 120 MT मेडिकल ऑक्सीजन