बेंगलुरु : कर्नाटक में तेजी से फैले कोविड-19 का बेंगलुरू एपिसेंटर बना हुआ है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शहर में 1,037 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 4,15,447 और सक्रिय मामलों की संख्या 8,623 हो गई.
पढ़ें- कोरोना उपचार के लिए नहीं दिया गया कोरोनिल को कोई प्रमाण पत्र : ड्रग रेगुलेटर
दिसंबर के बाद से पहली बार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 1,000 मामले दर्ज किए गए. राज्य पिछले चार दिनों से 1,000 से अधिक मामलों की रिपोर्टिंग कर रहा था.
पढ़ें- कोरोना के बावजूद 2024 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य पा लेंगे : पटेल
पिछले एक सप्ताह में 10 से अधिक जिलों से उच्च मामले दर्ज किए गए थे. मरने वालों की संख्या राज्य में हालांकि केवल 10 थी, इनमें से छह बेंगलुरू में मौते हुई हैं. मैसूरु में दो और धारवाड़ व बीदर जिलों में एक-एक लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 12,425 हो गई.