हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. आज भारत में कोरोना के 2,59,551 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हुई. 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है. 3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,61,683 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,44,17,870 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
ब्लैक फंगस
देश में ब्लैक फंगस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. हरियाणा में अब तक ब्लैक फंगस के 226 मामले सामने आए हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हमने इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड में वार्ड रिजर्व किए हैं. दवाई भी हम उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब के अमृतसर में ब्लैक फंगस के 17 मामले सामने आए हैं, जो 5-6 अस्पतालों में दर्ज किए गए हैं.
गुजरात सरकार ने म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को राज्य में महामारी घोषित कर दिया है. बीमारी का इलाज करने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों/ मेडिकल कॉलेजों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. तमिलनाडु सरकार ने भी ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज घोषित किया.