ETV Bharat / bharat

जैसलमेर के बाद जयपुर में कोरोना के दो केस, हाई अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग - Corona Cases in Rajasthan

Corona Cases in Rajasthan, स्वर्ण नगरी जैसलमेर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद अब जयपुर में भी कोविड के मरीज मिले हैं. राजधानी में एसएमएस और जेके लोन अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज चिन्हित किए गए हैं.

Two Corona patients found in Jaipur
जयपुर में मिले कोरोना के दो मरीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 10:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के एक बार फिर दस्तक का मामला सामने आया था. इसकी पुष्टि के बाद अब राजधानी जयपुर में भी इस महामारी का दोबारा प्रवेश हो चुका है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान चार कोविड केस सामने आए हैं. जैसलमेर में दो मरीजों के मिलने के बाद अब जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध दो अलग-अलग अस्पतालों में गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों के होने की पुष्टि हुई है. ये मरीज एसएमएस अस्पताल और जेके लोन में चिह्नित किए गए हैं. अस्पताल में भर्ती इन मरीजों में से एक झुंझुनू से, तो दूसरे को भरतपुर से इलाज के लिए जयपुर लाया गया था. गौरतलब है कि केरल में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की पुष्टि के बाद देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है.

भरतपुर और झुंझुनू से जयपुर पहुंचे मरीज : जयपुर में भर्ती कॉविड पॉजिटिव मरीज अलग-अलग शहरों से इलाज के लिए राजधानी आए थे. इनमें से एक भरतपुर से, तो दूसरा झुंझुनू से जयपुर पहुंचा था. इसके पहले बुधवार को जैसलमेर में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों ही मरीजों की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है. चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के मुताबिक जैसलमेर CMHO को खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि केस और ना बढ़े. चिकित्सा विभाग ने दोनों ही मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें : राजस्थान में फिर कोरोना की 'दस्तक', जैसलमेर में मिले 2 पॉजिटिव केस

बढ़ते आंकड़ों पर चिकित्सा विभाग सतर्क : ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने देश में एक बार फिर पैर पसारते कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक के बाद अब राजस्थान में कोविड पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर होम आइसोलेशन के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही मरीज की गंभीर अवस्था होने पर अस्पताल में भर्ती कर आवश्यक उपचार के भी निर्देश दिए गए हैं. बच्चे, वृद्धजन और गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है. सभी अस्पतालों में बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा वेंटिलेटर की उपलब्धता, दवा, जांच सुविधा, ऑक्सीजन प्लांट, चिन्हित एंबुलेंस, प्रशिक्षण, मॉनिटरिंग और मॉकड्रिल कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के एक बार फिर दस्तक का मामला सामने आया था. इसकी पुष्टि के बाद अब राजधानी जयपुर में भी इस महामारी का दोबारा प्रवेश हो चुका है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान चार कोविड केस सामने आए हैं. जैसलमेर में दो मरीजों के मिलने के बाद अब जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध दो अलग-अलग अस्पतालों में गुरुवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों के होने की पुष्टि हुई है. ये मरीज एसएमएस अस्पताल और जेके लोन में चिह्नित किए गए हैं. अस्पताल में भर्ती इन मरीजों में से एक झुंझुनू से, तो दूसरे को भरतपुर से इलाज के लिए जयपुर लाया गया था. गौरतलब है कि केरल में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की पुष्टि के बाद देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है.

भरतपुर और झुंझुनू से जयपुर पहुंचे मरीज : जयपुर में भर्ती कॉविड पॉजिटिव मरीज अलग-अलग शहरों से इलाज के लिए राजधानी आए थे. इनमें से एक भरतपुर से, तो दूसरा झुंझुनू से जयपुर पहुंचा था. इसके पहले बुधवार को जैसलमेर में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों ही मरीजों की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है. चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के मुताबिक जैसलमेर CMHO को खास ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि केस और ना बढ़े. चिकित्सा विभाग ने दोनों ही मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें : राजस्थान में फिर कोरोना की 'दस्तक', जैसलमेर में मिले 2 पॉजिटिव केस

बढ़ते आंकड़ों पर चिकित्सा विभाग सतर्क : ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने देश में एक बार फिर पैर पसारते कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक के बाद अब राजस्थान में कोविड पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर होम आइसोलेशन के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही मरीज की गंभीर अवस्था होने पर अस्पताल में भर्ती कर आवश्यक उपचार के भी निर्देश दिए गए हैं. बच्चे, वृद्धजन और गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है. सभी अस्पतालों में बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा वेंटिलेटर की उपलब्धता, दवा, जांच सुविधा, ऑक्सीजन प्लांट, चिन्हित एंबुलेंस, प्रशिक्षण, मॉनिटरिंग और मॉकड्रिल कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.