ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति हुई गंभीर, 24 घंटों में 30,535 नए मामले

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है. राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,535 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है.

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 10:46 PM IST

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते 24 घटों में कोविड-19 के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल मार्च से सर्वाधिक है. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से 99 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 53,399 पहुंच गई.

इससे तीन दिन पहले ही कोविड-19 के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 11,314 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली. इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई.

मुंबई में कोविड-19 के 3,779 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई.

गुजरात के एक छात्रावास के 39 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव
गुजरात के साबरकांठा जिले में एक छात्रावास में 39 विद्यार्थी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये.

साबरकांठा महामारी चिकित्सा अधिकारी चिराग मोदी ने बताया कि सहयोग कुष्ठ यज्ञ न्यास के छात्रावास के 292 विद्यार्थियों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गयी जिनमें 20 छात्र और 19 छात्राएं संक्रमित पायी गयीं.

उन्होंने कहा कि जो लोग संक्रमित पाये गये हैं, उनमें से ज्यादातर में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें उनके माता-पिता घर ले गये. उनमें से कुछ को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुजरात में कोरोना
वहीं गुजरात में कोविड-19 के 1,580 नए मामले आने के साथ ही रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,009 हो गई. इस बीच राज्य में संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि 989 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में रविवार को एक हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं रविवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2707 एक्टिव केस हैं. रविवार को 321 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 376 है. मौत का आंकड़ा 837 पर पहुंच गया है.

जब लगा कि कोरोना हार रहा है, जिंदगी पटरी पर लौट रही है तो हम लापरवाह हो गए. आज फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की चर्चा हो रही है. वक्त रहते सावधानी नहीं बरती गई तो तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकते हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते 24 घटों में कोविड-19 के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल मार्च से सर्वाधिक है. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से 99 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 53,399 पहुंच गई.

इससे तीन दिन पहले ही कोविड-19 के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 11,314 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली. इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई.

मुंबई में कोविड-19 के 3,779 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई.

गुजरात के एक छात्रावास के 39 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव
गुजरात के साबरकांठा जिले में एक छात्रावास में 39 विद्यार्थी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये.

साबरकांठा महामारी चिकित्सा अधिकारी चिराग मोदी ने बताया कि सहयोग कुष्ठ यज्ञ न्यास के छात्रावास के 292 विद्यार्थियों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गयी जिनमें 20 छात्र और 19 छात्राएं संक्रमित पायी गयीं.

उन्होंने कहा कि जो लोग संक्रमित पाये गये हैं, उनमें से ज्यादातर में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें उनके माता-पिता घर ले गये. उनमें से कुछ को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुजरात में कोरोना
वहीं गुजरात में कोविड-19 के 1,580 नए मामले आने के साथ ही रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,009 हो गई. इस बीच राज्य में संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि 989 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में रविवार को एक हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं रविवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2707 एक्टिव केस हैं. रविवार को 321 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 376 है. मौत का आंकड़ा 837 पर पहुंच गया है.

जब लगा कि कोरोना हार रहा है, जिंदगी पटरी पर लौट रही है तो हम लापरवाह हो गए. आज फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की चर्चा हो रही है. वक्त रहते सावधानी नहीं बरती गई तो तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.